ETV Bharat / state

श्रीगुरु तेगबहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व का आयोजन कोरोना के कारण स्थगित

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 2:07 AM IST

राजधानी में कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी ऐतिहासिक श्री गुरु तेगबहादुर साहिब गुरुद्वारा के सचिव ने दी.

गुरुद्वारा सचिव ने दी जानकारी
गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि 1 मई को गुरु महाराज के 400 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 22 अप्रैल से 2 मई तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्थगित कर दिया गया है. जिसमें जागृति यात्रा, बाल संग्रहालय लॉन में समागम एवं लाइट एंड साउंड शो जैसे समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. इस अवसर पर बाहर से आने वाले विश्व विख्यात रागी जत्थे, कथावाचक, कवि सभी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

बाद में होगा आयोजन

गुरुद्वारा साहिब के डॉ.गुरमीत सिंह ने बताया कि स्थिति सामान्य होने पर गुरु महाराज का 400 वां प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जाएगा. मनमोहन सिंह हैप्पी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा भयावह हैं. पहले से ज्यादा सचेत रहना होगा. सभी शहर वासियों से अपील है कि घर में रहकर प्रभु का सिमरन करें एवं सबके भले के लिए प्रार्थना करें.

इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन की आफत, टले 700 मरीजों के ऑपरेशन

गुरुद्वारा साहिब में ठहरे थे गुरु साहिब जी

उन्होंने ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी 1670 में लखनऊ आए थे एवं गुरुद्वारा यहियागंज में 3 दिन रूके थे.

लखनऊ: कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी ऐतिहासिक श्री गुरु तेगबहादुर साहिब गुरुद्वारा के सचिव ने दी.

गुरुद्वारा सचिव ने दी जानकारी
गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि 1 मई को गुरु महाराज के 400 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 22 अप्रैल से 2 मई तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्थगित कर दिया गया है. जिसमें जागृति यात्रा, बाल संग्रहालय लॉन में समागम एवं लाइट एंड साउंड शो जैसे समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. इस अवसर पर बाहर से आने वाले विश्व विख्यात रागी जत्थे, कथावाचक, कवि सभी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

बाद में होगा आयोजन

गुरुद्वारा साहिब के डॉ.गुरमीत सिंह ने बताया कि स्थिति सामान्य होने पर गुरु महाराज का 400 वां प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जाएगा. मनमोहन सिंह हैप्पी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा भयावह हैं. पहले से ज्यादा सचेत रहना होगा. सभी शहर वासियों से अपील है कि घर में रहकर प्रभु का सिमरन करें एवं सबके भले के लिए प्रार्थना करें.

इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन की आफत, टले 700 मरीजों के ऑपरेशन

गुरुद्वारा साहिब में ठहरे थे गुरु साहिब जी

उन्होंने ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी 1670 में लखनऊ आए थे एवं गुरुद्वारा यहियागंज में 3 दिन रूके थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.