ETV Bharat / state

दो साल बाद उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को मिली बड़ी खुशखबरी, खुलेंगे खेल छात्रावास - lucknow hindi news

लखनऊ में महामारी के दौरान बंद रहे प्रदेश के सभी खेल छात्रावास फिर से खुलेंगे. खेल छात्रावास में प्रवेश लेने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों का खर्चा सरकार उठाएगी.

etv bharat
खेल छात्रावास
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 4:32 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए 2 साल बाद बड़ी खुशखबरी आई है. महामारी के दौरान बंद रहे प्रदेश के सभी खेल छात्रावास फिर से खुलेंगे. जिनके लिए ट्रायल अप्रैल माह से शुरू होंगे. हॉकी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और ऐसे ही अन्य खेलों में प्रतिभावान खिलाड़ी प्रवेश पाकर न केवल निशुल्क कोचिंग प्राप्त करेंगे. बल्कि उनकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी सरकार ही उठाएगी.

उत्तर प्रदेश में पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते बंद चल रहे खेल छात्रावास में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों को हरी झंडी मिल चुकी है. जल्द ही स्पोर्ट्स हास्टल में ट्रायल की तिथि घोषित होने के बाद गुरुवार को यूपी में स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश को मंजूरी मिल गई.

etv bharat
खेल छात्रावास
संयुक्त प्रारंभिक चयन परीक्षा 6 मई से 26 मई तक विभिन्न अंचलों में आयोजित की जाएगी. प्रदेश के तीन स्पोर्ट्स कॉलेजों में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रारंभिक चयन परीक्षा 6 मई से 26 मई तक स्पोर्ट्स कॉलेजों व मंडलीय खेल कार्यालय के स्टेडियमों में होगी. वहीं मुख्य चयन परीक्षा 14 जून से 19 जून स्पोर्ट्स कॉलेजों में होगी.

पढ़ेंः AAP का योगी सरकार पर हमला, कहा- अब स्कूलों की बढ़ी फीस झेलने को मजबूर होंगे अभिभावक

यूपी स्पोर्ट्स कॉलेजेज सोसायटी के सचिव एसएस मिश्रा के अनुसार आवेदनकर्ता सत्र 2021-22 में कक्षा 5 में पढ़ाई कर रहा या उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उसकी उम्र एक अप्रैल 2022 को 9 से 12 साल के मध्य होनी चाहिए यानि 1 अप्रैल 2010 से पहले और 31 मार्च 2013 के बाद का जन्म नहीं होना चाहिए.

वहीं, जो छात्र 2020-21 कक्षा 5 उत्तीर्ण कर चुका हो और आगामी सत्र में कहीं पढ़ाई न कर रह हो, वह 10 रुपए के शपथ पत्र के साथ आवेदन कर सकता है. इसी के साथ आयु प्रमाणपत्र कॉलेज की वेबसाइट पर निर्धारित प्रारुप में संबंधित जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए. वहीं, अभ्यर्थी का निवास प्रमाणपत्र उसके जिले के डीएम द्वारा जारी होना चाहिए. अभ्यर्थी उसी जिले के मंडल से ही ट्रायल में भाग ले सकते है. इसके साथ आधार कार्ड व आनलाइन जन्म प्रमाणपत्र की छायाप्रति जमा करना भी अनिवार्य होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए 2 साल बाद बड़ी खुशखबरी आई है. महामारी के दौरान बंद रहे प्रदेश के सभी खेल छात्रावास फिर से खुलेंगे. जिनके लिए ट्रायल अप्रैल माह से शुरू होंगे. हॉकी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और ऐसे ही अन्य खेलों में प्रतिभावान खिलाड़ी प्रवेश पाकर न केवल निशुल्क कोचिंग प्राप्त करेंगे. बल्कि उनकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी सरकार ही उठाएगी.

उत्तर प्रदेश में पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते बंद चल रहे खेल छात्रावास में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों को हरी झंडी मिल चुकी है. जल्द ही स्पोर्ट्स हास्टल में ट्रायल की तिथि घोषित होने के बाद गुरुवार को यूपी में स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश को मंजूरी मिल गई.

etv bharat
खेल छात्रावास
संयुक्त प्रारंभिक चयन परीक्षा 6 मई से 26 मई तक विभिन्न अंचलों में आयोजित की जाएगी. प्रदेश के तीन स्पोर्ट्स कॉलेजों में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रारंभिक चयन परीक्षा 6 मई से 26 मई तक स्पोर्ट्स कॉलेजों व मंडलीय खेल कार्यालय के स्टेडियमों में होगी. वहीं मुख्य चयन परीक्षा 14 जून से 19 जून स्पोर्ट्स कॉलेजों में होगी.

पढ़ेंः AAP का योगी सरकार पर हमला, कहा- अब स्कूलों की बढ़ी फीस झेलने को मजबूर होंगे अभिभावक

यूपी स्पोर्ट्स कॉलेजेज सोसायटी के सचिव एसएस मिश्रा के अनुसार आवेदनकर्ता सत्र 2021-22 में कक्षा 5 में पढ़ाई कर रहा या उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उसकी उम्र एक अप्रैल 2022 को 9 से 12 साल के मध्य होनी चाहिए यानि 1 अप्रैल 2010 से पहले और 31 मार्च 2013 के बाद का जन्म नहीं होना चाहिए.

वहीं, जो छात्र 2020-21 कक्षा 5 उत्तीर्ण कर चुका हो और आगामी सत्र में कहीं पढ़ाई न कर रह हो, वह 10 रुपए के शपथ पत्र के साथ आवेदन कर सकता है. इसी के साथ आयु प्रमाणपत्र कॉलेज की वेबसाइट पर निर्धारित प्रारुप में संबंधित जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए. वहीं, अभ्यर्थी का निवास प्रमाणपत्र उसके जिले के डीएम द्वारा जारी होना चाहिए. अभ्यर्थी उसी जिले के मंडल से ही ट्रायल में भाग ले सकते है. इसके साथ आधार कार्ड व आनलाइन जन्म प्रमाणपत्र की छायाप्रति जमा करना भी अनिवार्य होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.