ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा यूपी का खेल विभाग! निकाले गए प्रशिक्षकों को नहीं मिला रोजगार - लखनऊ की न्यूज़

उत्तर प्रदेश का खेल विभाग हाईकोर्ट के आदेश की लगातार अवहेलना कर रहा है. हाईकोर्ट द्वारा खेल निदेशालय को बीते कई हफ्तों पहले आदेश दिए गए थे.

निकाले गए प्रशिक्षकों को नहीं मिला रोजगार
निकाले गए प्रशिक्षकों को नहीं मिला रोजगार
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:11 PM IST

लखनऊः यूपी का खेल विभाग इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश की अवहेलना कर रहा है. अपने आदेश में हाईकोर्ट ने कहा कि खेल विभाग द्वारा नौकरी से निकाले गए 450 प्रशिक्षकों को दोबारा से नौकरी में रखा जाए और उनके मानदेय का भुगतान किया जाए. इस मामले में जब डायरेक्टर आर पी सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने बात का जवाब नहीं दिया.

कोच एसोसिएशन के सचिव विकास यादव ने बताया कि बीते साल मार्च महीने में नौकरी से निकालने से सैकड़ों प्रशिक्षक महीनों से बेरोजगार है. जिसकी वजह से उनकी आर्थिक परिस्थितियां काफी बुरी हो चुकी हैं. लंबे संघर्ष और भागमभाग के बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनमें नौकरी मिलने की आस जगी थी, मगर खेल विभाग हाईकोर्ट के आदेश को मानने को तैयार नहीं है. जिसकी वजह से प्रशिक्षकों को काफी समस्याएं उठानी पड़ रही हैं.

HC के आदेश की अवहेलना कर रहा यूपी का खेल विभाग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित किए गए शनीस मणि मिश्रा ने बताया कि बीते कई महीनों से नौकरी नहीं होने से उनके सामने तमाम आर्थिक परेशानियां है. उन्होंने बताया कि अनलॉक एक के बाद भी री-ज्वानिंग नहीं दी गई. अपनी इस समस्या को लेकर उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, खेल मंत्री और कई कैबिनेट मंत्री से भी गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि नौकरी से निकाले जाने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या द्वारा उन्हें ₹51,000 की आर्थिक मदद दी गई थी. मगर अभी तक नौकरी न मिल पाने से हालात काफी खराब हो चुके हैं.

यूपी का खेल विभाग
यूपी का खेल विभाग
संविदा कर्मी प्रशिक्षक रंजीत सिंह ने कहां की खेल के स्टेडियम में प्रशिक्षक न होने से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर बुरा असर पड़ रहा है. खिलाड़ियों को सही दिशा निर्देश नहीं मिल पा रहे हैं. जिसकी वजह से खिलाड़ियों का मनोबल टूट रहा है. खिलाड़ियों में खेल के प्रति आत्मविश्वास पैदा करने के लिए खेल प्रशिक्षकों का भर्ती किया जाना अत्यंत जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics: रजत पदक जीतने पर रवि दहिया को CM योगी ने दी शुभकामनाएं, कहा- सम्पूर्ण भारत को आप पर गर्व

कई हफ्ता बीत जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश का खेल विभाग हाईकोर्ट के आदेश की लगातार अवहेलना कर रहा है. खेल विभाग की तरफ से बीते साल मार्च महीने में उत्तर प्रदेश के कई शहरों के खेल स्टेडियम के संविदा पर काम करने वाले प्रशिक्षकों को हटा दिया गया था. जिसके बाद लखनऊ हाईकोर्ट में एसोसिएशन द्वारा रिट दाखिल की गई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए लखनऊ हाईकोर्ट ने सभी प्रशिक्षकों को पुनः री-ज्वाइनिंग कराने और उनका बकाया भुगतान अदा करने के लिए यूपी के खेल विभाग को आदेश दिए थे. मगर कई हफ्ता बीत जाने के बाद भी खेल विभाग की तरफ से हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया. इस मामले में जब खेल डायरेक्टर आरपी सिंह से बात करनी चाहिए थी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की.

लखनऊः यूपी का खेल विभाग इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश की अवहेलना कर रहा है. अपने आदेश में हाईकोर्ट ने कहा कि खेल विभाग द्वारा नौकरी से निकाले गए 450 प्रशिक्षकों को दोबारा से नौकरी में रखा जाए और उनके मानदेय का भुगतान किया जाए. इस मामले में जब डायरेक्टर आर पी सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने बात का जवाब नहीं दिया.

कोच एसोसिएशन के सचिव विकास यादव ने बताया कि बीते साल मार्च महीने में नौकरी से निकालने से सैकड़ों प्रशिक्षक महीनों से बेरोजगार है. जिसकी वजह से उनकी आर्थिक परिस्थितियां काफी बुरी हो चुकी हैं. लंबे संघर्ष और भागमभाग के बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनमें नौकरी मिलने की आस जगी थी, मगर खेल विभाग हाईकोर्ट के आदेश को मानने को तैयार नहीं है. जिसकी वजह से प्रशिक्षकों को काफी समस्याएं उठानी पड़ रही हैं.

HC के आदेश की अवहेलना कर रहा यूपी का खेल विभाग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित किए गए शनीस मणि मिश्रा ने बताया कि बीते कई महीनों से नौकरी नहीं होने से उनके सामने तमाम आर्थिक परेशानियां है. उन्होंने बताया कि अनलॉक एक के बाद भी री-ज्वानिंग नहीं दी गई. अपनी इस समस्या को लेकर उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, खेल मंत्री और कई कैबिनेट मंत्री से भी गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि नौकरी से निकाले जाने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या द्वारा उन्हें ₹51,000 की आर्थिक मदद दी गई थी. मगर अभी तक नौकरी न मिल पाने से हालात काफी खराब हो चुके हैं.

यूपी का खेल विभाग
यूपी का खेल विभाग
संविदा कर्मी प्रशिक्षक रंजीत सिंह ने कहां की खेल के स्टेडियम में प्रशिक्षक न होने से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर बुरा असर पड़ रहा है. खिलाड़ियों को सही दिशा निर्देश नहीं मिल पा रहे हैं. जिसकी वजह से खिलाड़ियों का मनोबल टूट रहा है. खिलाड़ियों में खेल के प्रति आत्मविश्वास पैदा करने के लिए खेल प्रशिक्षकों का भर्ती किया जाना अत्यंत जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics: रजत पदक जीतने पर रवि दहिया को CM योगी ने दी शुभकामनाएं, कहा- सम्पूर्ण भारत को आप पर गर्व

कई हफ्ता बीत जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश का खेल विभाग हाईकोर्ट के आदेश की लगातार अवहेलना कर रहा है. खेल विभाग की तरफ से बीते साल मार्च महीने में उत्तर प्रदेश के कई शहरों के खेल स्टेडियम के संविदा पर काम करने वाले प्रशिक्षकों को हटा दिया गया था. जिसके बाद लखनऊ हाईकोर्ट में एसोसिएशन द्वारा रिट दाखिल की गई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए लखनऊ हाईकोर्ट ने सभी प्रशिक्षकों को पुनः री-ज्वाइनिंग कराने और उनका बकाया भुगतान अदा करने के लिए यूपी के खेल विभाग को आदेश दिए थे. मगर कई हफ्ता बीत जाने के बाद भी खेल विभाग की तरफ से हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया. इस मामले में जब खेल डायरेक्टर आरपी सिंह से बात करनी चाहिए थी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.