ETV Bharat / state

होली के दौरान अवैध शराब पर विशेष नजर, डीएम ने बनाई टीम

पंचायत चुनाव और होली को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन ने टीमें गठित की है. इस संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की.

डीएम की बैठक
डीएम की बैठक
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 3:00 AM IST

लखनऊः पंचायत चुनाव और होली में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन ने टीमें गठित की है. इस संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. मीटिंग में होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स और विशेष कर शराब के वाहन की चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए गए.

प्रवर्तन दल का गठन
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बुधावर को डीएम अभिषेक प्रकाश और पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर की अध्यक्षता में अवैध शराब पर रोक लगाने को लेकर बैठक की गई. बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जिला, आबकारी अधिकारी और क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों मौजूद रहे. बैठक में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया.

इन स्थानों पर होगी चेकिंग
यह टीमें संदिग्ध गांवों, कानपुर रोड, सीतापुर रोड, रायबरेली रोड, आगरा एक्सप्रेस-वे और सुल्तानपुर रोड पर स्थित संदिग्ध होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट्स पर चेकिंग करेंगी. इस दौरान शराब वाहनों पर विशेष निगरानी के लिए कहा गया है. इसके साथ ही हरियाणा से बिहार तक अवैध शराब के परिवहन और बीच में विक्रय करने वाले मुख्य संदिग्ध व्यक्तियों की सूची बनाकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ेंः-लाल टोपी ने जब-जब साइकिल चलाई , राजनीति में आया बदलावः अखिलेश

लाइसेंसी दुकानों की भी जांच
बैठक में निर्देश दिया गया कि डिसटिल वाटर बनाने वाली कंपनियों की भी जांच कराकर सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर अवैध शराब का निर्माण नहीं हो. लाइसेंसी दुकानों और थोक अनुज्ञापनाओं की भी जांच कराई जाए. सभी संबंधित टीमों द्वारा प्रभावी परिवर्तन कार्रवाई के माध्यम से आगामी होली त्यौहार एवं पंचायत चुनाव का सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए.

लखनऊः पंचायत चुनाव और होली में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन ने टीमें गठित की है. इस संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. मीटिंग में होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स और विशेष कर शराब के वाहन की चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए गए.

प्रवर्तन दल का गठन
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बुधावर को डीएम अभिषेक प्रकाश और पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर की अध्यक्षता में अवैध शराब पर रोक लगाने को लेकर बैठक की गई. बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जिला, आबकारी अधिकारी और क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों मौजूद रहे. बैठक में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया.

इन स्थानों पर होगी चेकिंग
यह टीमें संदिग्ध गांवों, कानपुर रोड, सीतापुर रोड, रायबरेली रोड, आगरा एक्सप्रेस-वे और सुल्तानपुर रोड पर स्थित संदिग्ध होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट्स पर चेकिंग करेंगी. इस दौरान शराब वाहनों पर विशेष निगरानी के लिए कहा गया है. इसके साथ ही हरियाणा से बिहार तक अवैध शराब के परिवहन और बीच में विक्रय करने वाले मुख्य संदिग्ध व्यक्तियों की सूची बनाकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ेंः-लाल टोपी ने जब-जब साइकिल चलाई , राजनीति में आया बदलावः अखिलेश

लाइसेंसी दुकानों की भी जांच
बैठक में निर्देश दिया गया कि डिसटिल वाटर बनाने वाली कंपनियों की भी जांच कराकर सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर अवैध शराब का निर्माण नहीं हो. लाइसेंसी दुकानों और थोक अनुज्ञापनाओं की भी जांच कराई जाए. सभी संबंधित टीमों द्वारा प्रभावी परिवर्तन कार्रवाई के माध्यम से आगामी होली त्यौहार एवं पंचायत चुनाव का सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.