लखनऊः रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. वहीं धीरे-धीरे कई जगहों के लिए ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गई है. होली के त्योहार के चलते रेल प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन नंबर-05115/05116 छपरा-दिल्ली जं.-छपरा साप्ताहिक स्पेशल 20 मार्च से, 02143/02144 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सुलतानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष (साप्ताहिक) एक्सप्रेस 21 मार्च से और 02596/02595 हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल चलाने शुरू होने जा रही है. इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से होली के अवसर पर मुंबई और दिल्ली के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन
छपरा-दिल्ली जंक्शन-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन-05115, छपरा-दिल्ली जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल 20 से 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से पूर्वाह्न 11.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
वापसी की दिशा में 05116 दिल्ली जंक्शन-छपरा साप्ताहिक स्पेशल 21 से 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली जंक्शन से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे छपरा पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में बलिया, युसुफपुर, गाजीपुर सिटी, औड़िहार जंक्शन, दोधी, किराकट, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जंक्शन, अकबरपुर, फै़जाबाद जंक्शन, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, आंवला,चंदौसी जं0, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड, गाजियाबाद और दिल्ली शाहदरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
एलटीटी-सुलतानपुर-एलटीटी स्पेशल (साप्ताहिक) एक्सप्रेस
ट्रेन-02143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुलतानपुर साप्ताहिक स्पेशल 21 मार्च से प्रत्येक रविवार को सुलतानपुर से दोपहर 03.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.10 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन-02144 सुलतानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 23 मार्च से प्रत्येक मंगलवार को सुलतानपुर से सुबह 04.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन नासिक रोड, मनमाड जं0, भुसावल जं, खंडवा जं0, भोपाल जं0, बीना जं0, झाँसी जं0, ओराई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ जं0, निहालगढ और मुसाफिर खाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
इसे भी पढ़ेंः भाजपा ने चार वर्षों में प्रदेश को किया चौपटः अखिलेश यादव
आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन-02596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल 23 से 31 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी की दिशा में 02595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल 22 से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और वीरवार को गोरखपुर से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.