ETV Bharat / state

Special Trains on Holi : 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें आसान करेंगी सफर, ये रेलगाड़ियां भी लगाएंगी अतिरिक्त फेरे - साप्ताहिक रेलगाड़ियों के अतिरिक्त फेरे

रेलवे प्रशासन ने होली पर यात्रियों (Special Trains on Holi) की सहूलियत के लिए 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही कुछ साप्ताहिक रेलगाड़ियों के फेरे भी बढ़ाए हैं. बता दें, स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था के बावजूद लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और अब अपने काम पर लौटने के लिए जूझना मजबूरी है.

म
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 9:52 AM IST

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने होली त्योहार पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए वाया गोरखपुर और पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से महानगरों के लिए 18 जोड़ी होली विशेष ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा 05577 सहरसा-अम्बाला विशेष गाड़ी 10 से 17 मार्च तक वाया गोरखपुर, सीतापुर के रास्ते चलायी जाएगी. 05578 अम्बाला-सहरसा विशेष गाड़ी 12 से 19 मार्च तक वाया सीतापुर, गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड विशेष गाड़ी नौ और 16 मार्च को वाया गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी. 05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 12 व 19 मार्च वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 04047 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी. 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी. 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी 10 मार्च को वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 04412 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 04411 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 10 मार्च को वाया गोरखपुर-गोण्डा-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी. 04064 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष गाड़ी 11 मार्च को लखनऊ,आजमगढ़, मऊ, बलिया के रास्ते चलायी जाएगी.


04063 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 13 मार्च को वाया बलिया, मऊ, आजमगढ़, लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी. 04070 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 11 मार्च को वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी. 04069 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 12 मार्च को वाया नरकटियागंज, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ रास्ते चलायी चलायी जाएगी. 04068 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, नरकटियागंज रास्ते चलायी जाएगी. 04067 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 10 मार्च को वाया नरकटियागंज, गोरखपुर, गोेण्डा, लखनऊ, के रास्ते चलायी जाएगी. 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी 10 व 17 मार्च को वाया सीतापुर के रास्ते चलायी जाएगी. 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 11 व 18 मार्च को वाया सीतापुर के रास्ते चलायी जाएगी. 02597 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 10 मार्च को वाया गोण्डा, कानपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 02598 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 12 मार्च को वाया कानपुर, गोण्डा के रास्ते चलायी जाएगी. 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी नौ व 16 मार्च को वाया बलिया, गाजीपुर, वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी.

18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें आसान करेंगी सफर, साप्ताहिक रेलगाड़ियों भी लगाएंगी अतिरिक्त फेरे.
18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें आसान करेंगी सफर, साप्ताहिक रेलगाड़ियों भी लगाएंगी अतिरिक्त फेरे.


05194 पनवेल-छपरा विशेष गाड़ी 10 व 17 मार्च को वाया वाराणसी, गाजीपपुर, बलिया के रास्ते चलायी जाएगी. 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया बरौनी, हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ विशेष गाड़ी 14 मार्च को वाया हाजीपुर, बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुडी विशेष गाड़ी 11 मार्च को वाया हाजीपुर, समस्तीपुर, कटिहार के रास्ते चलायी जाएगी. 05778 न्यू जलपाईगुडी-गोरखपुर विशेष गाड़ी 13 मार्च को वाया कटिहार, समस्तीपुर, हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 09075 मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी 15, 22, 29 मार्च, 05, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई और सात, 14, 21 व 28 जून को वाया हाथरस सिटी, बदायूं, बरेली के रास्ते चलाई जाएगी. 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल विशेष गाड़ी नौ, 16, 23, 30 मार्च, छह, 13, 20, 27 अप्रैल, चार, 11, 18, 25 मई व एक, आठ, 15, 22 व 29 जून को वाया बरेली, बदायूं, हाथरस सिटी के रास्ते चलाई जाएगी. 09185 मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी 11, 18, 25 मार्च, एक, आठ, 15, 22, 29 अप्रैल, छह, 13, 20, 27 मई व तीन, 10, 17 व 24 जून को वाया हाथरस सिटी, फर्रुखाबाद के रास्ते चलाई जाएगी. 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेंट्रल विशेष गाड़ी 12, 19, 26 मार्च, दो, नौ, 16, 23, 30 अप्रैल, सात, 14, 21, 28 मई व चार, 11, 18 व 25 जून को वाया हाथरस सिटी, फर्रुखाबाद के रास्ते चलाई जाएगी. 05053 छपरा-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी 11 से 25 मार्च को वाया गोंडा, ऐशबाग के रास्ते चलाई जाएगी. 05054 सिकंदराबाद-छपरा विशेष गाड़ी 13 से 27 मार्च को वाया ऐशबाग, गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी. 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी 12 मार्च को वाया बरेली के रास्ते चलाई जाएगी. 05046 राजकोट-लालकुआं विशेष गाड़ी 13 मार्च 2023 को वाया बरेली के रास्ते चलाई जाएगी.

छपरा सिकंदराबाद साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन लगाएगी तीन अतिरिक्त फेरे : रेलवे प्रशासन ने होली त्यौहार पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर 05303/05304 छपरा-सिकन्दराबाद-छपरा साप्ताहिक होली विशेष ट्रेन का 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से और 13 से 27 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को सिकन्दराबाद से तीन फेरों के लिए संचालित करने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05303 छपरा-सिकन्दराबाद साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से 03.50 बजे चलकर सीवान से 04.45 बजे, थावे से 05.25 बजे, तमकुही रोड से 06.02 बजे, पडरौना से 06.37 बजे, कप्तानगंज से 07.25 बजे, गोरखपुर से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐशबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, ऊरई से 16.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारशाह से 10.05 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.57 बजे, बेल्लम्पल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम् से 12.01 बजे और काजीपेट से 13.27 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 16.35 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05304 सिकन्दराबाद-छपरा साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 13 से 27 मार्च, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को सिकन्दराबाद से रात 21.00 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम् से 00.32 बजे, बेल्लम्पल्ली से 01.07 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारशाह से 03.20 बजे, नागपुर से 06.35 बजे, इटारसी से 12.00 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. 21.20 बजे, ऊरई से 22.22 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे, ऐषबाग से 02.50 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.20 बजे, खलीलाबाद से 07.52 बजे, गोरखपुर से 09.05 बजे, कप्तानगंज से 10.10 बजे, पडरौना से 10.47 बजे, तमकुही रोड से 11.20 बजे, थावे से 12.10 बजे और सीवान से 13.10 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एल. एसएलआरडी का एक, जनरेटर सह लगेज यान का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के तीन कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update: पूर्वी उत्तर प्रदेश के इन शहरों हो सकती है बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने होली त्योहार पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए वाया गोरखपुर और पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से महानगरों के लिए 18 जोड़ी होली विशेष ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा 05577 सहरसा-अम्बाला विशेष गाड़ी 10 से 17 मार्च तक वाया गोरखपुर, सीतापुर के रास्ते चलायी जाएगी. 05578 अम्बाला-सहरसा विशेष गाड़ी 12 से 19 मार्च तक वाया सीतापुर, गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड विशेष गाड़ी नौ और 16 मार्च को वाया गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी. 05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 12 व 19 मार्च वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 04047 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी. 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी. 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी 10 मार्च को वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 04412 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 04411 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 10 मार्च को वाया गोरखपुर-गोण्डा-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी. 04064 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष गाड़ी 11 मार्च को लखनऊ,आजमगढ़, मऊ, बलिया के रास्ते चलायी जाएगी.


04063 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 13 मार्च को वाया बलिया, मऊ, आजमगढ़, लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी. 04070 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 11 मार्च को वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी. 04069 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 12 मार्च को वाया नरकटियागंज, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ रास्ते चलायी चलायी जाएगी. 04068 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, नरकटियागंज रास्ते चलायी जाएगी. 04067 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 10 मार्च को वाया नरकटियागंज, गोरखपुर, गोेण्डा, लखनऊ, के रास्ते चलायी जाएगी. 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी 10 व 17 मार्च को वाया सीतापुर के रास्ते चलायी जाएगी. 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 11 व 18 मार्च को वाया सीतापुर के रास्ते चलायी जाएगी. 02597 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 10 मार्च को वाया गोण्डा, कानपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 02598 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 12 मार्च को वाया कानपुर, गोण्डा के रास्ते चलायी जाएगी. 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी नौ व 16 मार्च को वाया बलिया, गाजीपुर, वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी.

18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें आसान करेंगी सफर, साप्ताहिक रेलगाड़ियों भी लगाएंगी अतिरिक्त फेरे.
18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें आसान करेंगी सफर, साप्ताहिक रेलगाड़ियों भी लगाएंगी अतिरिक्त फेरे.


05194 पनवेल-छपरा विशेष गाड़ी 10 व 17 मार्च को वाया वाराणसी, गाजीपपुर, बलिया के रास्ते चलायी जाएगी. 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी नौ मार्च को वाया बरौनी, हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ विशेष गाड़ी 14 मार्च को वाया हाजीपुर, बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुडी विशेष गाड़ी 11 मार्च को वाया हाजीपुर, समस्तीपुर, कटिहार के रास्ते चलायी जाएगी. 05778 न्यू जलपाईगुडी-गोरखपुर विशेष गाड़ी 13 मार्च को वाया कटिहार, समस्तीपुर, हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 09075 मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी 15, 22, 29 मार्च, 05, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई और सात, 14, 21 व 28 जून को वाया हाथरस सिटी, बदायूं, बरेली के रास्ते चलाई जाएगी. 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल विशेष गाड़ी नौ, 16, 23, 30 मार्च, छह, 13, 20, 27 अप्रैल, चार, 11, 18, 25 मई व एक, आठ, 15, 22 व 29 जून को वाया बरेली, बदायूं, हाथरस सिटी के रास्ते चलाई जाएगी. 09185 मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी 11, 18, 25 मार्च, एक, आठ, 15, 22, 29 अप्रैल, छह, 13, 20, 27 मई व तीन, 10, 17 व 24 जून को वाया हाथरस सिटी, फर्रुखाबाद के रास्ते चलाई जाएगी. 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेंट्रल विशेष गाड़ी 12, 19, 26 मार्च, दो, नौ, 16, 23, 30 अप्रैल, सात, 14, 21, 28 मई व चार, 11, 18 व 25 जून को वाया हाथरस सिटी, फर्रुखाबाद के रास्ते चलाई जाएगी. 05053 छपरा-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी 11 से 25 मार्च को वाया गोंडा, ऐशबाग के रास्ते चलाई जाएगी. 05054 सिकंदराबाद-छपरा विशेष गाड़ी 13 से 27 मार्च को वाया ऐशबाग, गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी. 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी 12 मार्च को वाया बरेली के रास्ते चलाई जाएगी. 05046 राजकोट-लालकुआं विशेष गाड़ी 13 मार्च 2023 को वाया बरेली के रास्ते चलाई जाएगी.

छपरा सिकंदराबाद साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन लगाएगी तीन अतिरिक्त फेरे : रेलवे प्रशासन ने होली त्यौहार पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर 05303/05304 छपरा-सिकन्दराबाद-छपरा साप्ताहिक होली विशेष ट्रेन का 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से और 13 से 27 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को सिकन्दराबाद से तीन फेरों के लिए संचालित करने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05303 छपरा-सिकन्दराबाद साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से 03.50 बजे चलकर सीवान से 04.45 बजे, थावे से 05.25 बजे, तमकुही रोड से 06.02 बजे, पडरौना से 06.37 बजे, कप्तानगंज से 07.25 बजे, गोरखपुर से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐशबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, ऊरई से 16.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारशाह से 10.05 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.57 बजे, बेल्लम्पल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम् से 12.01 बजे और काजीपेट से 13.27 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 16.35 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05304 सिकन्दराबाद-छपरा साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 13 से 27 मार्च, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को सिकन्दराबाद से रात 21.00 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम् से 00.32 बजे, बेल्लम्पल्ली से 01.07 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारशाह से 03.20 बजे, नागपुर से 06.35 बजे, इटारसी से 12.00 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. 21.20 बजे, ऊरई से 22.22 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे, ऐषबाग से 02.50 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.20 बजे, खलीलाबाद से 07.52 बजे, गोरखपुर से 09.05 बजे, कप्तानगंज से 10.10 बजे, पडरौना से 10.47 बजे, तमकुही रोड से 11.20 बजे, थावे से 12.10 बजे और सीवान से 13.10 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एल. एसएलआरडी का एक, जनरेटर सह लगेज यान का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के तीन कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update: पूर्वी उत्तर प्रदेश के इन शहरों हो सकती है बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.