ETV Bharat / state

भुज रेलवे स्टेशन से 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' रवाना, मजदूरों ने जताई खुशी

author img

By

Published : May 6, 2020, 1:26 PM IST

गुजरात के भुज रेलवे स्टेशन से आज सुबह 8 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन में सवार श्रमिकों ने स्पेशल ट्रेन के लिए गुजरात और यूपी सरकार का धन्यवाद किया.

ट्रेन में बैठ श्रमिक.
ट्रेन में बैठ श्रमिक.

भुज: कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में फंसे कच्छ के श्रमिकों के लिए भुज रेलवे स्टेशन से 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' सुबह 8 बजे रवाना हुई. ईटीवी भारत की टीम श्रमिकों का हालचाल जानने के लिए भुज रेलवे स्टेशन पर पहुंची और श्रमिकों से बातचीत की. श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब वे घर जाने को लेकर काफी खुश हैं.

भुज रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना.

श्रमिकों ने जताई खुशी
स्टेशन पर खड़ी स्पेशल ट्रेन में बैठे श्रमिक ने बताया कि वे यहां पिछले 45 दिनों से फंसे हुए थे. अब वे घर जा रहे हैं. उन्हें बहुत ही खुशी है. लॉकडाउन के चलते वे यहां फंस गए थे. इस दौरान उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब वे घर जा रहे हैं और उन्हें घर जाने की बहुत ही खुशी है. श्रमिक के मुताबिक उन्हें गुजरात के भुज में खाने-पीने की कोई कमी नहीं थी, लेकिन वे इस मुश्किल की घड़ी में अपना समय परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. इसलिए वे घर जा रहे हैं. उन्होंने स्पेशल ट्रेन की सुविधा के लिए गुजरात और यूपी सरकार का आभार व्यक्त किया.

लॉकडाउन ने बढ़ाई मुसीबत
अलीगढ़ के रहने वाले श्रमिक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि वे यहां टाटा पावर प्लांट में काम करने आए थे. लॉकडाउन लगने के चलते वे यहां फंस गए. इस दौरान उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि अब वे घर जा रहे हैं. इसकी उन्हें बहुत ज्यादा ही खुशी है. इसके लिए उन्होंने गुजरात सरकार के साथ यूपी सरकार का भी धन्यवाद किया है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हजारों की संख्या में श्रमिक अपने घर जा रहे हैं. इससे वे काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

भुज: कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में फंसे कच्छ के श्रमिकों के लिए भुज रेलवे स्टेशन से 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' सुबह 8 बजे रवाना हुई. ईटीवी भारत की टीम श्रमिकों का हालचाल जानने के लिए भुज रेलवे स्टेशन पर पहुंची और श्रमिकों से बातचीत की. श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब वे घर जाने को लेकर काफी खुश हैं.

भुज रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना.

श्रमिकों ने जताई खुशी
स्टेशन पर खड़ी स्पेशल ट्रेन में बैठे श्रमिक ने बताया कि वे यहां पिछले 45 दिनों से फंसे हुए थे. अब वे घर जा रहे हैं. उन्हें बहुत ही खुशी है. लॉकडाउन के चलते वे यहां फंस गए थे. इस दौरान उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब वे घर जा रहे हैं और उन्हें घर जाने की बहुत ही खुशी है. श्रमिक के मुताबिक उन्हें गुजरात के भुज में खाने-पीने की कोई कमी नहीं थी, लेकिन वे इस मुश्किल की घड़ी में अपना समय परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. इसलिए वे घर जा रहे हैं. उन्होंने स्पेशल ट्रेन की सुविधा के लिए गुजरात और यूपी सरकार का आभार व्यक्त किया.

लॉकडाउन ने बढ़ाई मुसीबत
अलीगढ़ के रहने वाले श्रमिक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि वे यहां टाटा पावर प्लांट में काम करने आए थे. लॉकडाउन लगने के चलते वे यहां फंस गए. इस दौरान उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि अब वे घर जा रहे हैं. इसकी उन्हें बहुत ज्यादा ही खुशी है. इसके लिए उन्होंने गुजरात सरकार के साथ यूपी सरकार का भी धन्यवाद किया है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हजारों की संख्या में श्रमिक अपने घर जा रहे हैं. इससे वे काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.