लखनऊ: वित्त बजट 2020 आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जा रहा है. जाहिर सी बात है बीते दिनों सरकार कई मुद्दों में घिरी रही. इन सभी तमाम मुद्दों में जीडीपी एक अहम मसला रहा, जिस पर देश भर की नजरें टिकी हुई हैं कि आखिर भारत की अर्थव्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जाए. इसको लेकर भी इस बजट में तमाम उम्मीदें देश लगाए बैठा है.
इसे भी पढ़ें:- यूपी मौसम: पारे में दर्ज की गई बढ़ोतरी, लोगों को ठिठुरन से मिली राहत
हालांकि बजट 2020 की शुरुआत देश की संसद लोकसभा में हो चुकी है. राजधानी लखनऊ में भी अर्थशास्त्रियों द्वारा इस बजट पर नजर रखी जा रही है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि बजट की शुरुआत अच्छी है और अब यह बजट नंबर गेम से आगे बढ़कर विजन की तरफ जा रहा है, जिससे लोग अब नंबर गेम में नहीं उलझ रहे.