लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब तक 64 से अधिक पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. वहीं दो पुलिस कर्मचारियों की आगरा में कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस कर्मचारियों को पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग का निर्देश प्रदेश सरकार की ओर से दिया गया है. वहीं राजधानी की पुलिस अपने कर्मचारियों को कोरोना से बचाने में मदद करना चाहती है. इसलिए उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए एक स्पेशल काढ़ा तैयार किया है.
कोरोना के हॉटस्पॉट व संदिग्ध इलाकों में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को लखनऊ पुलिस की ओर से यह काढ़ा उपलब्ध कराया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि यह काढ़ा व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में बहुत ही कारगर है, जिसके चलते पुलिस कर्मचारियों को इसका सेवन कराया जा रहा है. इसके सेवन से पुलिस कर्मचारी शारीरिक रूप से मजबूत रहेंगे और और कोरोना वायरस से बच सकेंगे.
पुलिस कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आहार
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइजर, मास्क, वेपराइजर और पीपीई किट का प्रयोग किया जा रहा है. इसके अलावा कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आहार दिया जा रहा है. नवीन अरोड़ा ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को जूस, आंवला, विटामिन डी व नींबू पानी, उबले चने, मूंग और प्रोटीन युक्त भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह काढ़ा पुलिस लाइन में तैयार किया जाता है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में बहुत ही कारगर है.
कैसे बनाया जा रहा काढ़ा
पुलिस लाइन किचन इंचार्ज ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 4 लीटर पानी में गिलोय, काली मिर्च, अजवाइन, सेंधा नमक, हल्दी, अदरक, लौंग और इलायची को डाला जाता है और इस पानी को तब तक गर्म किया जाता है, जब तक इसका एक तिहाई पानी न बचे. इसके बाद पुलिस की गाड़ियों से इस काढ़े को लखनऊ के हॉटस्पॉट एरिया में तैनात पुलिस कर्मचारियों को बांटा जाता है. इसके साथ ही नींबू पानी, अंकुरित चने और मूंग की दाल भी पुलिस कर्मचारियों को खाने के लिए दी जा रही है.