लखनऊः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अभी से ही 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. इन तैयारियों के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पूरा समय दे रहे हैं. पार्टी में नए चेहरों और युवाओं को जोड़ने पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी किसी भी प्रत्याशी को नहीं उतार रही है. उनकी पूरी तैयारी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही है.
शिवपाल यादव ने दिया गैर भाजपा वाद नारा
वहीं सपा से विलय के सवाल पर उन्होंने कहा की पार्टी का विलय नहीं होगा. बल्कि गठबंधन के सारे रास्ते खुले हुए हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का अस्तित्व बना रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ आना पड़ेगा. इसके साथ ही डॉ. लोहिया ने जैसे गैर कांग्रेस वाद का नारा दिया था. उसी तरह शिवपाल यादव ने भी गैर भाजपा वाद का नारा दिया है.
उपचुनाव कि 7 सीटों पर प्रसपा नहीं लड़ेगी चुनाव
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रदेश के 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी कोई प्रत्याशी नहीं उतरेगी. क्योंकि वह 2022 के चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं उन्होंने संघर्ष और त्याग के सिद्धांत में भरोसा करने की बात भी कही है.
सपा में प्रसपा का नहीं होगा विलय
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय नहीं होगा. बल्कि हम गठबंधन करेंगे. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का अस्तित्व खत्म नहीं करेंगे. वहीं भाजपा को हटाने के लिए हमने सभी दलों को एक होकर चुनाव लड़ने की बात कही है.