लखनऊ: यूपी में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 7 महीने में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर 14,683 मामले प्रदेश के विभिन्न जिलों से सामने आए हैं. प्रदेश में साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश के 18 जिलों में बने साइबर थाने पर स्पेशल साइबर टीम का गठन किया गया है. इसमें 1717 इंस्पेक्टर, 3458 सिपाही के साथ 93 सब इंस्पेक्टर और 186 मुख्य आरक्षी की तैनाती की जाएगी. पीड़ित अब साइबर क्राइम थाने से सीधा संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए 18 जिलों के साइबर थानों का सीयूजी नंबर जारी किया गया है.
ये हैं साइबर थानों के सीयूजी नंबर
लखनऊ- 7839876640, नोएडा- 7839876650, मिर्जापुर- 7839876627, गोंडा- 7839876628, आजमगढ़- 7839876629, सहारनपुर- 7839876635, अलीगढ़- 7839876641, आगरा- 7839876645, कानपुर- 7839876675, बांदा-7839876642, झांसी- 7839876648, वाराणसी- 7839876647, मुरादाबाद- 7839876646, प्रयागराज- 7839876652, अयोध्या- 7839876653, बरेली- 78396671, बस्ती- 7839876672, गोरखपुर- 7839876674.