लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने कल मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सभी जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग और सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए लिंक उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि इसे लाइव देखा जा सके और इसमें कोई गड़बड़ी न हो सके.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मतगणना केंद्रों में किसी भी प्रकार की धांधली की प्रक्रिया को रोके जाने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भेजा है. उन्होंने मांग की है कि सभी मतगणना केंद्रों में मतगणना की प्रक्रिया देखने के लिए लाइव वेबकास्टिंग कराई जाए और इसके सभी राजनीतिक दलों को लिंक उपलब्ध कराए जाएं जिससे इसे लाइव देखा जा सके.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी किया शायराना ट्वीट
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते लिखा कि, लिख रहा हूं ये सोचकर कि शायद जागेगा जमीर, बेखबर से हो गये हैं न जाने क्यों कुछ खबरनवीस.
सपा ने चुनाव आयोग को भेजा ये पत्र
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में प्रदेश के सभी जनपद की हर विधानसभा में मतदान के दिन 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकांस्टिग कराई गई है. वेबकांस्टिग का लिंक भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था. आयोग के अधिकारी मतदान को लाईव देख रहे थे.
10 मार्च 2022 को मतगणना होनी है. प्रदेश के सभी जनपद की हर विधानसभा में मतगणना की वेबकांस्टिग कराई जाए और उसका लिंक राजनीतिक दलों को दिया जाए. जिससे मतगणना को लाईव देख सके. जिससे पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष मतगणना संपन्न हो सके.
समाजवादी पार्टी मांग करती है कि 10 मार्च 2022 को प्रदेश के सभी जनपद की हर विधानसभा की होने वाली मतगणना की वेबकांस्टिग कराई जाए और भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित राजनीतिक दलों को उसका 'लिंक' उपलब्ध कराया जाए. जिससे कि राजनीतिक दल मतगणना को 'लाईव' देख सके और मतगणना पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष संपन्न हो सके.
इसे भी पढे़ं- akhilesh evm fraud : रिपोर्टर ने पूछा अधिकारी का नाम, भड़क गए अखिलेश यादव