लखनऊ : समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर प्रयागराज में हुए लाठीचार्ज की खबर मिलने के बाद अचानक समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय का माहौल बदल गया. थोड़ी देर पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि हम अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि वह संयम बरतें और मतदान केंद्र पर सरकार के दमनकारी नीतियों का जवाब दें, लेकिन प्रेस कान्फ्रेंस के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को राजभवन कूच करने का संदेश जारी किया है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दोपहर बाद जैसे ही यह खबर पहुंची कि इलाहाबाद में प्रदर्शन के दौरान सांसद धर्मेंद्र यादव का सिर फट गया है तो सपा कार्यकर्ता आक्रोष से भर गए. कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं को पार्टी से भी संदेश मिला कि सभी लोग राजभवन चल रहे हैं . वहां राज्यपाल से मिलकर प्रदेश सरकार के नीतियों का विरोध करेंगे.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य संजय लाठर ने ईटीवी भारत से कहा कि राज्यपाल महोदय ने आंख पर पट्टी बांध ली है. उन्हें प्रदेश में अराजक और अलोकतांत्रिक सरकार दिखाई नहीं दे रही है. हम सरकार को बताने जा रहे हैं कि लोकतंत्र में इस तरह के दमनकारी सरकार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.