ETV Bharat / state

बहराइच: सीएए के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली, प्रशासन ने रोका

उत्तर प्रदेश के बहराइच में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली. वहीं प्रशासन ने उन्हें बिना अनुमति रैली निकालने से रोक दिया.

etv bharat
सीएए के विरोध में साइकिल रैली.
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 11:46 PM IST

बहराइच: जिले में समाजवादी पार्टी द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में साइकिल रैली निकाली गई. प्रशासन ने उन्हें बिना अनुमति के रैली निकालने से रोक दिया. प्रशासन के रवैए पर सपा के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ओझा ने कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा द्वारा शनिवार को निकाली गई रैली में हजारों लोग मौजूद थे. उन्हें प्रशासन ने अनुमति दे दी, जबकि समाजवादी पार्टी चार-पांच लोगों के जत्थे में साइकिल रैली निकाल रही थी, जिसे घेरकर रोकने का प्रयास किया गया.

सीएए के विरोध में साइकिल रैली.
बहराइच में नागरिक संशोधन अधिनियम पर समर्थन और विरोध में प्रदर्शन जारी है. यहां शनिवार को लोक जागरण मंच के तत्वाधान में भाजपा विधायक और नेताओं द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में जन जागरूकता रैली निकाली गई. वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में साइकिल यात्रा निकाली गई. जिसे प्रशासन ने बिना अनुमति के निकाले जाने पर रोक दिया.


ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा जल्द बन सकते हैं भाजपा अध्यक्ष, अभी हैं कार्यकारी अध्यक्ष

सपा के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ओझा का कहना है कि सपा ने बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर साइकिल यात्रा निकाली थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक लिया. प्रशासन ने उनसे धारा 144 का उल्लंघन किए जाने और बिना अनुमति के यात्रा निकालने की बात कही. उनका कहना है कि शनिवार को भाजपा द्वारा एनसीआर और सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई. तब उसमें हजारों लोग मौजूद थे. उन्हें अनुमति दे दी गई, जबकि उन्हें समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ही घेर कर बंद कर दिया गया. सपा के युवा नेता नंदेश्वर नंदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सपा द्वारा साइकिल से जन जागरण यात्रा निकाली गई थी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव नौजवानों और किसानों की आवाज को दबाने का काम किया है.

बहराइच: जिले में समाजवादी पार्टी द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में साइकिल रैली निकाली गई. प्रशासन ने उन्हें बिना अनुमति के रैली निकालने से रोक दिया. प्रशासन के रवैए पर सपा के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ओझा ने कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा द्वारा शनिवार को निकाली गई रैली में हजारों लोग मौजूद थे. उन्हें प्रशासन ने अनुमति दे दी, जबकि समाजवादी पार्टी चार-पांच लोगों के जत्थे में साइकिल रैली निकाल रही थी, जिसे घेरकर रोकने का प्रयास किया गया.

सीएए के विरोध में साइकिल रैली.
बहराइच में नागरिक संशोधन अधिनियम पर समर्थन और विरोध में प्रदर्शन जारी है. यहां शनिवार को लोक जागरण मंच के तत्वाधान में भाजपा विधायक और नेताओं द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में जन जागरूकता रैली निकाली गई. वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में साइकिल यात्रा निकाली गई. जिसे प्रशासन ने बिना अनुमति के निकाले जाने पर रोक दिया.


ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा जल्द बन सकते हैं भाजपा अध्यक्ष, अभी हैं कार्यकारी अध्यक्ष

सपा के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ओझा का कहना है कि सपा ने बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर साइकिल यात्रा निकाली थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक लिया. प्रशासन ने उनसे धारा 144 का उल्लंघन किए जाने और बिना अनुमति के यात्रा निकालने की बात कही. उनका कहना है कि शनिवार को भाजपा द्वारा एनसीआर और सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई. तब उसमें हजारों लोग मौजूद थे. उन्हें अनुमति दे दी गई, जबकि उन्हें समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ही घेर कर बंद कर दिया गया. सपा के युवा नेता नंदेश्वर नंदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सपा द्वारा साइकिल से जन जागरण यात्रा निकाली गई थी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव नौजवानों और किसानों की आवाज को दबाने का काम किया है.

Intro:एंकर। बहराइच में समाजवादी पार्टी द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में साइकिल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि प्रशासन ने उन्हें बिना अनुमति के रैली निकालने से रोक दिया. प्रशासन के रवैए पर सपा नेता और पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ओझा ने कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा द्वारा शनिवार को निकाली गई रैली में हजारों लोग मौजूद थे. उन्हें प्रशासन ने अनुमति दे दी. जबकि समाजवादी पार्टी चार पांच लोगों के जत्थे में साइकिल रैली निकाल रही थी. उसे घेरकर रोकने का प्रयास किया गया.


Body:वीओ-1- बहराइच में नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर समर्थन और विरोध में प्रदर्शन जारी है. जहां शनिवार को लोक जागरण मंच के तत्वाधान में भाजपा विधायक और नेताओं द्वारा नागरिक संशोधन नियम के समर्थन में जन जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया. वहीं आज समाजवादी पार्टी द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में साइकिल यात्रा निकाली गई. जिसे प्रशासन ने बिना अनुमति के निकाले जाने पर रोक दिया. सपा नेता और पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ओझा का कहना है कि सपा ने बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर साइकिल यात्रा चार पांच लोगों के जत्थे में निकाली थी. और प्रशासन ने उन्हें घेर लिया. प्रशासन ने उनसे धारा 144 का उल्लंघन किए जाने और बिना अनुमति के यात्रा निकालने की बात कही. उनका कहना है कि शनिवार को भाजपा द्वारा एनसीआर और सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई. तब उसमें हजारों लोग मौजूद थे. उन्हें अनुमति दे दी गई. जबकि उन्हें समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ही घेर कर बंद कर दिया गया. सपा के युवा नेता नंदेश्वर यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सपा द्वारा साइकिल से जन जागरण यात्रा निकाली गई थी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव नौजवानों और किसानों की आवाज को दबाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सपा ने नारा दिया है कि नहीं चाहिए एनसीआर और सीए हमें चाहिए रोजगार. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए लोगों को इस तरह के मुद्दों में उलझा कर रख दिया है. वह महिला, किसान और रोजगार की कोई बात नहीं करती है. इसलिए उसे जगाने के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा संदेश यात्रा निकाली गई है.
बाइट-1- कृष्ण कुमार ओझा सपा नेता पूर्व विधायक 2-नंदेश्वर नंदी यादव युवा सपा नेता


Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.