लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बेटी के साथ हुई हैवानियत से पूरा देश सिहर उठा है. लोग यूपी पुलिस और योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं विपक्षी दल भी इस मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. ऐसे में 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में हाथरस कांड के विरोध में सत्याग्रह किया.
लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित बापू की प्रतिमा पर सपा कार्यकर्ताओं ने हाथरस कांड के विरोध में मौन व्रत रख सत्याग्रह किया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और अव्यवस्था न फैलाने की बात कही. पुलिस के समझाने के बाद भी जब सपा कार्यकर्ता नहीं माने तो प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान पुलिस ने 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चंदौली में सपा का सत्याग्रह
चंदौली में सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर सत्याग्रह किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. सूबे में बेरोजगारी चरम पर है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बेटियां सुरक्षित नहीं है, बावजूद इसके योगी सरकार उदासीन बनी हुई है.
सपा जिलाध्यक्ष का योगी सरकार पर हमला
रामपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर मौन व्रत रख सत्याग्रह किया. सपा जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने सूबे में खराब कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस ने हाथरस की बेटी का आधी रात में परिजनों की इजाजत के बिना अंतिम संस्कार कर दिया. उनका कहना है कि 'इससे ज्यादा दुर्भायपूर्ण क्या हो सकता है कि किसी हिंदू का रात के अंधेरे में दाह संस्कार हो'.
आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने रखा मौत व्रत
आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, दुष्कर्म, लूट, डकैती और अपहरण जैसी संगीन वारदातों का विरोध किया. सपा कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती पर 2 घंटे का मौन व्रत धारण कर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथरस की घटना पर आक्रोश जताया.
सपा कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
अयोध्या में सपा कार्यकर्तओं ने हाथरस कांड के विरोध में मौन व्रत रखकर सत्याग्रह किया. सपा कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. सपा पूर्व विधायक आनंद सेन यादव का कहना है कि हाथरस की घटना योगी सरकार पर कलंक है. योगी सरकार को अपनी नकामी स्वीकार कर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. पूर्व विधायक का कहना है कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो सपा कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
प्रतापगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
प्रतापगढ़ के लक्ष्मीबाई पार्क में गांधी जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार का खिलाफ मौन रहकर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया. सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर हाथरस कांड के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है.
पीड़ित परिवार के लिए न्याय मांग रहे सपा कार्यकर्ता
उन्नाव में सपा कार्यकर्ताओं ने हाथरस की घटना को लेकर गांधी जयंती पर मौन प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया. दो घंटे के मौन प्रदर्शन दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों के माध्यम से सरकार पर हमला किया. सपा कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
फर्रुखाबाद में सपा ने किया सत्याग्रह
फर्रुखाबाद में सपा कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर सत्याग्रह किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उनका कहना है कि योगी सरकार सूबे में अपराध को रोकने में पूरी तरह से नाकाम है.
शाहजहांपुर में सपा कार्यकर्ताओं का योगी सरकार पर हमला
शाहजहांपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं पर मौन व्रत रखकर अपना विरोध जताया. गांधी जयंती के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने बैठकर योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए. सपा कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बेटी का परिजनों की इजाजत के बिना रात में अंतिम संस्कार करने को शर्मनाक कृत्य बताया.
मथुरा में सत्याग्रह पर बैठे सपा कार्यकर्ता
मथुरा में सपा कार्यकर्ताओं ने हाथरस की घटना और किसान विरोधी कानून के विरोध में शहर के विकास मार्केट स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर सत्याग्रह किया. एमएलसी संजय लाठर ने कहा कि वे प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और दलितों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर मौन व्रत करके योगी सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं.
कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने किया मौन प्रदर्शन
कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा का माल्यर्पण कर मौन प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मे बढ़ रहे अपराध के चलते योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार में बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
फतेहपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने किया मौन प्रदर्शन
प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, किसान, बेरोजगार को लेकर फतेहपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखकर सत्याग्रह किया. कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया.
कन्नौज में हाथरस कांड को लेकर सपा का सत्याग्रह
कन्नौज में सपा कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती के अवसर पर हाथरस कांड को लेकर सदर तहसील परिसर में सत्याग्रह किया. इस दौरान कार्यकार्यताओं ने दो घंटे का मौन रखकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा.
वाराणसी में युवा छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के युवा छात्र नेताओं ने भारत माता मंदिर पर गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया. युवा छात्र नेताओं ने 2 घंटे तक मौन रखकर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है.
कौशांबी में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने डीएम पर लगाए गंभीर आरोप
कौशांबी में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाथरस के डीएम जो काम कर रहा है, उसके लिए उन्हें लखनऊ से इशारा मिल रहा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सवाल किया कि हाथरस की बेटी के परिजनों से मीडियो को मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा है.
अयोध्या में कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन
हाथरस कांड को लेकर अयोध्या में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने यूपी में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा.