लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : लखनऊ के गोसाईगंज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा स्थापित, भगवान परशुराम का 68 फिट ऊंचा विशाल फरसा, स्थापना के 8 दिन बाद ही गिरकर टूट गया. फरसा गिरने के बाद सियासत गरमा गई है. एक तरफ जहां फरसा गिराने का आरोप सपा कार्यकर्ता, भाजपा के लोगों पर लगा रहे हैं. वहीं, भाजपा ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा का कहना है, जो पार्टी भगवान परशुराम का फरसा लगाने में भ्रष्टाचार कर सकती है, वो पार्टी प्रदेश में क्या विकास करेगी.
बता दें, 2 जनवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ के गोसाईगंज गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बगल में भगवान परशुराम का विशाल फरसा लगाकर उद्घाटन किया था. मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम का 68 फीट ऊंचा फरसा लगाया गया था. लेकिन आज यानी सोमवार को भगवान परशुराम का फरसा गिरा हुआ पाया गया. फरसा गिरने से सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. इनका कहना है कि ये साजिश भाजपा वालों की है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए सभी पार्टियां ब्राह्मणों को रिझाने में लगी हुई हैं. इसी के मद्देनजर 2 जनवरी 2022 को राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान परशुराम के मंदिर का उद्घाटन कर, यहां भगवान परशुराम का विशाल फरसा लगाया था. यह मंदिर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ठीक जुड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिए सभी कार्यालयों में 50 फीसदी की उपस्थिति के साथ काम कराने के आदेश
बता दें, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संतोष पांडे के द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था. इसका उद्घाटन अखिलेश यादव ने किया था. इस मंदिर प्रांगण में लगे भगवान परशुराम के 68 फिट ऊंचे फरसे के गिर जाने से समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष का माहौल है. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस फरसे को साजिशन भाजपा के लोगों ने गिरा दिया है. सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडे के भतीजे नितिन पांडे का सीधा आरोप है कि भाजपा के लोगों ने मंदिर में लगे फरसे को साजिशन तोड़ दिया है. हालांकि, फिलहाल अभी यह कहना सही नहीं होगा कि फरसा कैसे गिरा, लेकिन इस फरसे के गिर जाने से राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया है.
सपा के इस आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से तत्काल इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की गई. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा है कि सपा ने प्रतिमा की स्थापना में भी भ्रष्टाचार कर दिया. जो पार्टी भगवान परशुराम की एक अच्छी मूर्ति नहीं बना सकी, वो प्रदेश क्या बनाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप