लखनऊ : दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी पार्टी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. गांधी जयंती के मौके पर समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्रों द्वारा प्रदेश में फैली अराजकता, गुंडाराज, दलित, पिछड़ों और महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न एवं संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए सत्याग्रह किया.
लखनऊ विश्वविद्यालय में सपा छात्रसभा इकाई के अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें ग्राम स्वराज की कल्पना थी. अंत्योदय प्रबल था, सामाजिक सद्भाव था और संस्कृति का सम्मान था. उनके रास्ते पर चलकर ही देश प्रगति कर सकता है. छात्र नेता महेंद्र यादव ने कहा कि गांधी जी ने मानव कल्याण के लिए सत्य और अहिंसा का संदेश दिया था. उन्होंने सत्याग्रह के बल पर देश को अंग्रेजी साम्राज्य से मुक्ति दिलाई थी. उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है.
गांधी जयंती के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित सिंह बाबू, सर्वेश कुमार शुक्ला, महेंद्र सिंह यादव, अवनीश यादव, गौरव पांडे, वीरपाल, दीपेश गुप्ता, आलोक यादव आदि मौजूद रहे.