ETV Bharat / state

भाजपा की दमनकारी नीतियों से डरने वाला नहीं सपा का कार्यकर्ताः नरेश उत्तम - समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पहले किसान नेता चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस समारोह समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में किसान दिवस के रूप में मनाया गया. इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सहित बड़ी संख्या में पूर्व विधायक और सांसद उपस्थित हुए.

नरेश उत्तम पटेल.
नरेश उत्तम पटेल.
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:59 PM IST

लखनऊः ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का कहना है कि चौधरी चरण सिंह हमारे ही नहीं पूरे देश के नेता थे. हम लोगों को गर्व है कि हम लोगों को उनके नीचे काम करने का मौका मिला. आज उनका जन्मदिन समाजवादी पार्टी किसान दिवस के रूप में पूरे देश में मना रही है.

नरेश उत्तम पटेल.

सबसे ज्यादा दुखी किसान

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का कहना है कि जिस तरह से देश और प्रदेश में सरकार चल रही है. पूरी तरह से किसान विरोधी है और इस सरकार में सबसे ज्यादा दुखी और परेशान खेती करने वाले किसान हैं. यह सरकार पूंजीपतियों को प्रश्रय दे रही है. साथ ही देश के किसानों को गुमराह कर रही है.

धरने पर बैठे किसानों से पीएम करें बात

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का कहना है कि दिल्ली हरियाणा पंजाब के जो किसान विगत 25 दिनों से दिल्ली में धरने पर बैठे हैं. उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बात करनी चाहिए और किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए. जिस तरह से सरकार काम कर रही है. इससे जनता सरकार के खिलाफ हो गई है. इसी कारण यह सरकार गुमराह भरी बातें कर रहे हैं.

2022 में उखाड़ फेंक देंगे सरकार

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का कहना है कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता भाजपा की दमनकारी नीतियों से डरने वाला नहीं है. जब जब देश में परिवर्तन हुआ है, समाजवादियों ने ही परिवर्तन किया है और आने वाले 2022 में प्रदेश की इस सरकार को उखाड़ फेखेंगे और इस का सिलसिला शुरू भी हो चुका है.

बताते चलें कि समाजवादी पार्टी लगातार प्रदेश और केंद्र की सरकार पर हमला कर रही है. कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तो कभी किसानों के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का कहना है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश और प्रदेश की जनता नाराज हैं.

लखनऊः ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का कहना है कि चौधरी चरण सिंह हमारे ही नहीं पूरे देश के नेता थे. हम लोगों को गर्व है कि हम लोगों को उनके नीचे काम करने का मौका मिला. आज उनका जन्मदिन समाजवादी पार्टी किसान दिवस के रूप में पूरे देश में मना रही है.

नरेश उत्तम पटेल.

सबसे ज्यादा दुखी किसान

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का कहना है कि जिस तरह से देश और प्रदेश में सरकार चल रही है. पूरी तरह से किसान विरोधी है और इस सरकार में सबसे ज्यादा दुखी और परेशान खेती करने वाले किसान हैं. यह सरकार पूंजीपतियों को प्रश्रय दे रही है. साथ ही देश के किसानों को गुमराह कर रही है.

धरने पर बैठे किसानों से पीएम करें बात

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का कहना है कि दिल्ली हरियाणा पंजाब के जो किसान विगत 25 दिनों से दिल्ली में धरने पर बैठे हैं. उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बात करनी चाहिए और किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए. जिस तरह से सरकार काम कर रही है. इससे जनता सरकार के खिलाफ हो गई है. इसी कारण यह सरकार गुमराह भरी बातें कर रहे हैं.

2022 में उखाड़ फेंक देंगे सरकार

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का कहना है कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता भाजपा की दमनकारी नीतियों से डरने वाला नहीं है. जब जब देश में परिवर्तन हुआ है, समाजवादियों ने ही परिवर्तन किया है और आने वाले 2022 में प्रदेश की इस सरकार को उखाड़ फेखेंगे और इस का सिलसिला शुरू भी हो चुका है.

बताते चलें कि समाजवादी पार्टी लगातार प्रदेश और केंद्र की सरकार पर हमला कर रही है. कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तो कभी किसानों के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का कहना है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश और प्रदेश की जनता नाराज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.