लखनऊ: समाजवादी पार्टी के एक डेलिगेशन ने शुक्रवार शाम को राजभवन जाकर विधान परिषद के सभापति का चुनाव कराने के संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि विधान परिषद के सभापति का पद अभी हाल ही के दिनों में खाली हो गया है. ऐसे में चुनाव को जल्द कराने की मांग की गई है.
विधान परिषद के सभापति का चुनाव कराने को लेकर सपा एमएलसी अब आमने-सामने की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. इसको देखते हुए विधानसभा में एमएलसी शपथ ग्रहण के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा. उन्होंने विधान परिषद के स्थायी स्पीकर का चुनाव जल्द कराने की मांग करते हुए राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा.
अविश्वास प्रस्ताव लाएगी सपा
एमएलसी राजपाल कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को शपथ ग्रहण के साथ ही प्रोटेम स्पीकर का काम खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि सदन से पहले विधान परिषद के सभापति का चुनाव कराया जाए. अगर चुनाव नहीं होगा तो समाजवादी पार्टी सदन में आवाज उठाएगी और अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.