लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री स्टार प्रचारक बनकर व्यस्त है और उनका प्रशासनतंत्र अपराधियों के आगे पस्त है. दिन दहाड़े अपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पर दावा किया जाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक ठाक है. जनता भी जान गई है कि भाजपा को झूठा प्रचार करने में महारत हासिल है. उसके पास अपना काम बताने के लिए कुछ है नहीं, इसलिए वह समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताकर अपना समय काट रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि राजधानी लखनऊ में ही जंगलराज के हालात है. कृष्णानगर में बदमाशों ने दिन दहाड़े पिस्तौल की नोक पर महिला की चेन लूट ली. कैसरबाग इलाके में व्यापारी से 13 लाख रुपये की लूट हो गई. एक संविदाकर्मी ने नौकरी के नाम पर युवती से वसूली की और दुष्कर्म किया. पारा के बुद्धेश्वर मंदिर पर एक बुजुर्ग की सोने की माला बदमाशों ने लूट ली. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल 2023 को ही प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र में तमंचा दिखाकर किशोरी से रेप किया गया. चंदौसी से परीक्षा देकर लौट रही बीएससी की छात्रा से बस चालक ने छेडखानी की. मेरठ के कंकरखेड़ा में दबंगों ने दो बहनों को घसीट कर पीटा और अश्लील व्यवहार किया. उन्नाव में भाजपा के पांच गुंडों ने नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा वापस न लेने पर जेल से छूटते ही पीड़िता के घर में आग लगा दी. आगरा में ताजगंज स्थित त्रिवेणी इन्क्लेव में सरेशाम दरोगा की बहू को बंधक बनाकर लूट हुई.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह घटनाएं तो हाल ही की और गिनती की हैं. प्रदेश में हर दिन लूट, हत्या, छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाएं घटती हैं. पुलिस ज्यादातर मामलों में पीड़िता की मदद के बजाय अपराधीतत्वों के ही पक्ष में दबाव बनाने के लिए मजबूर है. लचर विवेचना और अभियोजन में लापरवाही से तमाम अपराधी छूट जाते हैं. भाजपा राज में कानून व्यवस्था बुरी तरह चौपट है. महिलाएं और बच्चियां असुरक्षित हैं. जनता इस सबसे ऊब चुकी है. निकाय चुनावों में ही जनता भाजपा को सबक सिखाकर लोकसभा चुनावों में पराजय की अग्रिम पटकथा लिखेगी.
यह भी पढ़ें : सपा को अपने ही गढ़ में प्रत्याशी चुनने में करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, अंतिम समय में अनुराधा पर खेला दांव