ETV Bharat / state

लखनऊः 19 दिसंबर को मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे सपाई - सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने मासिक बैठक करके कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक में सपा अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को लेकर 19 दिसंबर को मंडलायुक्त कार्यालय के घेराव का एलान किया.

etv bharat
सपा की बैठक.
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 8:40 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने शनिवार को मासिक बैठक कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की. बैठक में निर्णय लिया गया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, किसानों की समस्यों को लेकर 19 दिसंबर को मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे. साथ ही कार्यालय पर धरना देकर समस्याओं के समाधान के लिए मंडलायुक्त पर दबाव बनाएंगे.

सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने की बैठक.

जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत ने ईटीवी भारत से बताया कि शनिवार को मासिक बैठक का मुख्य एजेंडा शिक्षक निर्वाचन नामावली की मतदाता सूची की अवधि 10 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बढ़ाए जाना था. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1 जनवरी 2020 के आधार पर 16 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक की अवधि में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों एवं छूटे हुए मतदाताओं के नाम बढ़ाए जाने के मामले पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: दिन भर ठप रहा आरटीओ कार्यालय का सर्वर, आवेदकों का हंगामा

उन्होंने बताया कि साथ ही 9 दिसंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाएं जाने का फैसला बैठक में लिया गया है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी समाजवादी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे.

लखनऊः समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने शनिवार को मासिक बैठक कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की. बैठक में निर्णय लिया गया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, किसानों की समस्यों को लेकर 19 दिसंबर को मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे. साथ ही कार्यालय पर धरना देकर समस्याओं के समाधान के लिए मंडलायुक्त पर दबाव बनाएंगे.

सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने की बैठक.

जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत ने ईटीवी भारत से बताया कि शनिवार को मासिक बैठक का मुख्य एजेंडा शिक्षक निर्वाचन नामावली की मतदाता सूची की अवधि 10 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बढ़ाए जाना था. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1 जनवरी 2020 के आधार पर 16 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक की अवधि में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों एवं छूटे हुए मतदाताओं के नाम बढ़ाए जाने के मामले पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: दिन भर ठप रहा आरटीओ कार्यालय का सर्वर, आवेदकों का हंगामा

उन्होंने बताया कि साथ ही 9 दिसंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाएं जाने का फैसला बैठक में लिया गया है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी समाजवादी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे.

Intro:सपा जिलाध्यक्ष का एलान: 19 दिसंबर को मंडलायुक्त कार्यालय घेरेंगे हजारों सपाई

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कहा है कि आगामी 19 दिसंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर हजारों सपाई मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे। यहां पर धरना देकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए दबाव बनाएंगे। धरने में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। सपा जिलाध्यक्ष ने शनिवार को जिला कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित की। इसमें भविष्य की रणनीति पर भी मंथन किया।


Body:जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आज की बैठक का मुख्य एजेंडा शिक्षक निर्वाचन नामावली की मतदाता सूची की अवधि 10 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बढ़ाए जाने पर चर्चा की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1 जनवरी 2020 के आधार पर 16 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक की अवधि में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों एवं छूटे हुए मतदाताओं के नाम बढ़ाए जाने पर चर्चा हुई। निष्क्रिय बूथ लेवल एजेंट को नए सिरे से बनाए जाने पर चर्चा की गई। मतदान केंद्र स्थापित किए जाने पर चर्चा हुई। 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाने और समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर भी विस्तार से चर्चा की गई।


Conclusion:बाइट: जय सिंह जयंत: जिलाध्यक्ष, सपा

आज की बैठक के एजेण्डे में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा को जिताने का संकल्प लिया गया। 10 से 26 तारीख तक मतदाता सूची में नाम बढ़ाने पर चर्चा हुई। हमें स्नातक एमएलसी का चुनाव हरहाल में जीतना है। 19 दिसंबर को किसानों को समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद मौजूद रहेंगे। 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाएंगे। 31 दिसंबर को लोकबंधु राज नारायण की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे।


अखिल पाण्डेय, ई टीवी भारत, 09336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.