नई दिल्ली: ओखला में चल रहे शाइन बाग और जामिया प्रदर्शन पर अलग-अलग राज्यों के तमाम बड़े नेता आकर अपनी बात रख रहे हैं. इसी कड़ी में सपा के सांसद जावेद अली खान जामिया यूनिवर्सिटी के एक्स स्टूडेंट के साथ जामिया के समर्थन में एकजुटता दिखाने पहुंचे.
चौधरी अजमल ने कही ये बात
सपा सांसद चौधरी अजमल कई लोगों के साथ यहां पहुंचे और जामिया के छात्र होने के नाते भी उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज की. उन्होंने सीटिजन अमेंडमेंट बिल को असंवैधानिक बताया और इसको नागरिकता विरोधी कानून भी कहा.
नागरिकता पर सवाल
सांसद जावेद ने इस कानून का विरोध दर्ज करवाया और तमाम बड़े नेताओं के आने पर गर्व महसूस करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि ये कानून किसी धर्म विशेष पर प्रहार नहीं बल्कि तमाम लोगों की नागरिकता पर एक बड़ा सवाल है.
राज्य सभा में रख चुके हैं अपनी बात
समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली ने राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए कहा था कि इस विधेयक के जरिए सरकार देश को दो भाग में बांटने का काम कर रही है. इस बिल के समर्थन में उन्होंने कहा था कि इस बिल को सभी लोग समर्थन कर सकते हैं अगर सरकार जिद छोड़कर दो बातों को बदल ले. बिल से अफगानिस्तान और पाकिस्तान हटाकर पड़ोसी देश कर दे और सिख-हिन्दू की जगह धार्मिक अल्पसंख्यक कर दे. उनका कहना था यदि दो बातों बदल दे तो सब मान जाएंगे.