लखनऊ: सपा सांसद आजम खां की तबीयत में उठापटक जारी है. डॉक्टरों को हर रोज उनका ऑक्सीजन सपोर्ट घटाना-बढ़ाना पड़ रहा है. हालत में सुधार न होते देख उन्हें वार्ड से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.
सपा सांसद आजम खां को 9 मई को मेदान्ता लखनऊ में भर्ती कराया गया था. उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी भर्ती थे. अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. वहीं आजम के फेफड़े में वायरस का असर पहुंच गया है. उनके फेफड़े में कैविटी हो गई है. मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक आजम खां को एंटीफंगल डोज दी जा रही हैं. उन्हें बुधवार को आईसीयू शिफ्ट कर दिया गया. वह 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन पर हैं.
इसे भी पढ़ें-आजम खान को दी जा रही एंटी फंगल डोज, अब्दुल्ला की रिपोर्ट निगेटिव
घटती-बढ़ती रही ऑक्सीजन
नौ मई को रात 9 बजे सपा सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान को भर्ती कराया गया था. आजम खां में कोरोना वायरस का असर फेफड़े तक पहुंच गया था. ऐसे में उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. आजम को आईसीयू में 4 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. इसके बाद उन्हें सीवियर इंफेक्शन (अति गंभीर) हुआ. ऐसे में 10 लीटर ऑक्सीजन पर रखा गया. इस बीच स्थिति नियंत्रण में आई. आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट किया गया. एक लीटर ऑक्सीजन पर आ गए. अब उन्हें फिर 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन पर रखा गया है.