लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज सीएचसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर संचालक द्वारा प्राइवेट दवाइयां बेची जा रही थी. इसके साथ ही ग्राहकों को उन दवाइयों के बिल भी नहीं दिए जा रहे थे. इस मामले पर सपा विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर ने कहा कि यह सरकार की जनता के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है. दोषियों के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई हो, इसके लिए वह सरकार को पत्र भी लिखेंगे.
ईटीवी भारत के द्वारा प्रमुखता से खबर दिखाई गई थी कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर प्राइवेट दवाइयां बेची जा रही है और उन दवाइयों के बिल भी कस्टमर को नहीं दिए जाते हैं. खबर दिखाए जाने के बाद सपा विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर ने कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई हो, इसके लिए वह सरकार को पत्र भी लिखेंगे.
सपा विधायक सरकार को लिखेंगे पत्र
सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर ने कहा कि इस तरीके की जो घटना सामने आई है, वह सरकार की जनता के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है. सरकार द्वारा यह दावा किया गया था कि मात्र 1 रुपये में गरीब जनता को इलाज मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर बिकने वाली दवाएं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बेची जा रही हैं. विधायक का कहना है कि यह सब सरकार और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है, जिसके लिए वह सरकार को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करेंगे.