लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह एक होमगार्ड की ठंड लगने से मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि होमगार्ड को विगत तीन-चार महीने से मानदेय नहीं मिला था. जब तक उनको सरकारी मदद नहीं मिलेगी, तब तक शव का अतिंम संस्कार नहीं करेंगे. इस दौरान इलाके के विधायक परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. उनका कहना है कि अगर होमगार्डों को समय से मानदेय नहीं मिल रहा तो यह शासन और प्रशासन की विफलता को दर्शाता है.
परिजन बोले नहीं करेंगे अंतिम संस्कार
- मामला मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कुर्मिनखेड़ा गांव का है.
- होमगार्ड संकटा प्रसाद लखनऊ के जिला कारागार में तैनात थे.
- मंगलवार सुबह संकटा प्रसाद की ठंड लगने से मौत हो गई.
- परिजनों का कहना है कि तीन-चार महीने से मानदेय नहीं मिला था, इसलिए हम इलाज नहीं करा सके.
- परिजनों का कहना है कि सरकारी मदद न मिलने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
घटना की जानकारी मिलने पर मोहनलालगंज विधानसभा के विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर परिजनों को सांत्वना देने पहंचे. उन्होंने कहा कि इस तरह पैसे के अभाव में किसी होमगार्ड का मर जाना, शासन और प्रशासन की विफलता को दर्शाता है. उनका कहना है कि परिजनों की मांगें जायज हैं. शासन और प्रशासन को परिजनों की मांगें पूरी करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- पैसे के अभाव में नहीं मिला इलाज, होमगार्ड की मौत