लखनऊ: आज से उत्तर प्रदेश 18वीं विधानसभा का प्रथम सत्र शुरू हो रहा है. सदन में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने तैयारी कर ली है. पिछली बार की अपेक्षा इस बार सदन में विपक्ष संख्या बल में मजबूत हुआ है. ऐसे में सरकार को विपक्ष के दमदार विरोध का सामना करना पड़ सकता है. सत्र की शुरूआत से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर महंगाई, पुरानी पेंशन बहाली और किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया.
सपा के प्रदर्शन के दौरान वाराणसी से सपा शिक्षक एमएलसी आशुतोष सिन्हा व प्रयागराज के शिक्षक एमएलसी मान सिंह हाथ में सिलेंडर का कट आउट लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि 'प्रदेश में कमर तोड़ महंगाई है, और गरीब, मजदूर, किसान, बुनकर, अधिवक्ता व नौजवान परेशान और हताश है. इसलिए आज समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने आई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप