लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने यह साफ कर दिया है कि आजम खां की समाजवादी पार्टी से किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में समाजवादी पार्टी से विधायक आजम खां और उनके बेटे विधायक अब्दुल्लाह आजम मौजूद रहेंगे.
विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि तबीयत खराब होने के चलते विधायक आजम खां आज की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. लेकिन, विधानसभा सत्र में उनकी मौजूदगी जरूर रहेगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सदन में सीट के बाई तरफ आजम खां की सीट होगी और दाहिने तरफ खुद रविदास मेहरोत्रा की.
रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि इसकी पुख्ता जानकारी है कि कल के विधानसभा सत्र में आजम खां समाजवादी पार्टी के साथ खड़े नजर आएंगे और सभी कयासों पर विराम लगा देंगे. जो बातें सामने आ रही हैं कि आजम खां समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे हैं, इसकी अटकलें अब दूर हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- UP विधानसभा सत्र: सर्वदलीय बैठक शुरू, नहीं पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव
रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं. सदन में सरकार को घेरने का काम करेंगे. विधायक आजम खां इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे. किसी भी पार्टी को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि आजम खां समाजवादी पार्टी से अलग हैं या नाराज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप