लखनऊ : गाजियाबाद में हुए हादसे में 24 लोगों की मौत पर समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस हादसे में हुई मौतों की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को लेनी चाहिए.
किसानों के मौत की जिम्मेदारी लें प्रधानमंत्री
इतना ही नहीं कृषि कानून को भी रामगोविंद चौधरी ने जानलेवा बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कश्मीरा सिंह सहित 50 किसानों ने कृषि कानून के विरोध में शहादत दी है, इसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लेनी चाहिए और अपने पद से तत्काल हट जाना चाहिए.
भाजपा के शासन काल में हुए निर्माण जानलेवा
यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा के शासन काल में हुए निर्माण और कृषि कानून सभी जानलेवा हैं. ऐसे में लोगों की जान बचाने के लिए जरुरी है कि भाजपा के कार्यकाल में हुए सभी निर्माणों का प्रयोग से पहले उच्च स्तरीय जांच हो. इसके साथ ही कृषि कानून भी तत्काल वापस लिया जाए, ताकि किसानों की जान बचाई जा सके. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की देखरेख में बने नवनिर्मित छत की भेंट 24 लोग चढ़ गए. वहीं भारतीय जनता पार्टी के लोग जुमलेबाजी और नफरत की आग को हवा दे रहे हैं. इसी जुमलेबाजी और नफरत से सत्ता में आने के पहले लोगों को भरमा कर धन लेते रहे और मौज करते रहे.
दरअसल शनिवार को गाजियाबाद में छत गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता भी देने की घोषणा की है.