लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने इस कानून को लेकर सरकार को घेरा. सपा ने सीए का विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई को तानाशाही रवैया बताया. समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार लोकतंत्र विरोधी है. अहिंसात्मक तरीके से चल रहे आंदोलन को भी इस सरकार ने कुचलने का काम किया है.
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- मंलवार को समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ विधानसभा में टिप्पणी की.
- सीएए को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर सरकार को घेरते हुए फैसलों की आलोचना की.
- सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की विरोधी है.
- उन्होंने कहा कि यह सरकार तानाशाह हो गई है.
- 1942 में करो या मरो के अंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि अंग्रेज सरकार की तहर यह सरकार भी आतताई हो गई है.
- वहीं यह सरकार मुस्लिम विरोधी और औरतों से बदसलूकी कर रही है.
- रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा, आरएसएस के साथ लोगों को पुलिस से पिटवा रही है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: नए साल पर पति ने पत्नी को दिया प्याज का बुके, जाने खासियत