लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद योगी सरकार फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गई है. समाजवादी पार्टी ने बुलंदशहर में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
सीएम पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से भ्रष्टाचार और अपराध लगातार बढ़ रहा है. बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हुई है. यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बाराबंकी, उन्नाव, कुशीनगर और लखनऊ में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री कई बार इस बात को कह चुके हैं कि अपराधी बच नहीं पाएंगे. इसके बाद भी अपराधों में वृद्धि हो रही है.
महिला अपराधों में भी हुई वृद्धि
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि इस सरकार में महिला अपराधों में भी वृद्धि हुई है. राजधानी लखनऊ में गोलियां चल रही हैं. यह भी शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है. यह सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है.
ये है पूरा मामला
बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को दोषियों पर रासुका लगाने का भी निर्देश दिया है. इस मामले में थाना प्रभारी हल्का इंचार्ज व चौकी प्रभारी को निलंबित भी किया जा चुका है.