लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के चलते सभी पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी भी प्रदेशभर में रथयात्रा निकालकर अधिक से अधिक वोटरों तक पहुंचने और उन्हें अपने पक्ष में करने के अभियान पर लगी हुई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव एक दिसंबर को विजयरथ लेकर बुंदेलखंड पहुंचेंगे.
इस दौरान वह बुंदेलखंड में सियासी माहौल बनाने के साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम भी करेंगे. अखिलेश यादव दिसंबर के शुरुआती दिनों में बुंदेलखंड के कई जिलों में रथ यात्रा निकालेंगे. इस दौरान कई नेताओं के सपा में शामिल होने की भी संभावना है.
सपा नेताओं का कहना है कि सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिसंबर को ललितपुर से विजयरथ यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह रथयात्रा पांचवें चरण की होगी. इस दौरान वो महोबा और आसपास के जिलों को कवर करेंगे. एक दिसंबर को ललितपुर से यात्रा शुरूआत होगी और बुंदेलखंड के महोबा और आसपास के जिलों में यात्रा निकालते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.
अखिलेश यादव ने अपनी विजय रथ यात्रा की शुरुआत 12 अक्टूबर को की थी जो कानपुर व घाटमपुर समेत हमीरपुर क्षेत्र में निकाली गई थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने दूसरे चरण की रथयात्रा में हरदोई, मुरादाबाद व रामपुर में जनसभाओं को संबोधित किया था.
इस दौरान 27 अक्टूबर को उन्होंने मऊ में ओमप्रकाश राजभर के साथ बड़ी रैली की थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने बीते रविवार को अंबेडकर नगर में बड़ा कार्यक्रम किया था जिसमें बसपा के दिग्गज रहे लालजी वर्मा, रामअचल राजभर ने सपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद उन्होंने 13 नवबंर से गोरखपुर से कुशीनगर में यात्रा निकाली.
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री विजय मिश्रा सहित सपा और बसपा के कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 17 नवंबर को गाजीपुर से चौथे चरण की यात्रा की शुरूआत की जो गाजीपुर से लेकर लखनऊ में समाप्त हुई. यह रथ यात्रा गाजीपुर से लेकर लखनऊ तक लगातार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 341 किलोमीटर तक चलती रही. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला. वहीं एक दिसंबर से पांचवें चरण की रथ यात्रा बुंदेलखंड में होगी.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक तरफ विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं तो दूसरी तरफ अपनी चुनावी तैयारियों को भी आगे बढ़ा रहे हैं. अखिलेश यादव तमाम छोटे दलों के साथ गठबंधन कर उन्हें समेटने में जुटे हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप