लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने टूंडला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बड़ा राजनीतिक दांव खेला है. पार्टी ने आगरा के बिल्डर महाराज सिंह धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्हें भाजपा के पूर्व मंत्री एसपी सिंह बघेल का करीबी माना जाता है.
सपा ने उपचुनाव में महाराज सिंह धनगर को बनाया प्रत्याशी
- विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने टूंडला विधानसभा सीट पर महाराज सिंह धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है.
- इस सीट पर धनगर समाज के मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने भी एसपी सिंह बघेल को अपना प्रत्याशी बनाया था.
- उन्होंने फिरोजाबाद के समाजवादी गढ़ में भाजपा को जीत भी दिलाई. इसके बाद भाजपा ने उन्हें योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था.
- भाजपा ने लोकसभा चुनाव में आगरा सीट पर एसपी सिंह बघेल को उतारा और उन्हें जीत भी हासिल की. उनके इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई सीट पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं.
- ऐसे में समाजवादी पार्टी ने महाराज सिंह धनगर को प्रत्याशी बनाकर भाजपा का खेल बिगाड़ने की कोशिश की है.
- महाराज सिंह धनगर को इस इलाके में बघेल समाज का नेता माना जाता है.
वह आगरा मेयर चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भी रह चुके हैं और एक लाख से ज्यादा मत भी जुटा चुके हैं. महाराज सिंह धनगर अपनी राजनीति की शुरुआत एसपी सिंह बघेल के साथ उनके सहयोगी के तौर पर की है. तब एसपी सिंह बघेल समाजवादी पार्टी के नेता हुआ करते थे. बाद में वह समाजवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा में चले गए लेकिन महाराज सिंह धनगर आज तक समाजवादी पार्टी के साथ हैं. उन्हें फिरोजाबाद के पूर्व सांसद अक्षय यादव का करीबी भी माना जाता है.