ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी की मांग, 31 दिसंबर तक बढ़ाई जाए मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की अवधि - मुख्य चुनाव आयुक्त को सपा ने सौंपा पत्र

UP Assembly Election 2022 : समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाए जाने की मांग की. समाजवादी पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को पत्र सौंपा.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 10:30 PM IST

लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूची से ‘डुप्लीकेट नाम हटाने और फर्जी मतदाता को मतदान से रोकने के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को सम्बोधित पत्र समाजवादी पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को सौंपा. पत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य को 31 दिसम्बर तक बढ़ाने की मांग की है.



समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश ने 20 नवम्बर को मांग पत्र भेजकर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की. अवधि 15 दिसम्बर तक बढ़ाने और 26 नवम्बर को मांग पत्र भेजकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि 30 नवम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर किए जाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि 20 नवम्बर तक 20 से अधिक जनपदों के मतदाता सूची में जोडे़ गये नाम, काटे गये नाम, संशोधित किये गये नाम की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों को नहीं दी गयी.

इसे भी पढे़ं- UPTET पेपर लीक मामले पर वरुण गांधी का ट्वीट, कहा- छोटी मछलियों पर कार्रवाई से नहीं चलेगा काम

साथ ही कहा गया है कि 9 अगस्त से 31 अक्टूबर तक डुप्लीकेट नाम तकनीक से हटाये जाने के बाबजूद प्रत्येक विधानसभा में हजारों की संख्या में डुप्लीकेट नाम मतदाता सूची में दर्ज पाये जा रहे हैं. इसका उदाहरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को दिया जा चुका है. बड़ी संख्या में डुप्लीकेट नाम मतदाता सूची में अभी भी दर्ज हैं, इन्हें चिन्हित करने और हटाने के लिए कम से कम एक माह का समय दिया जाना अत्यन्त जरूरी है. समाजवादी पार्टी ने स्मरण पत्र से फिर मांग की है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि कम से कम एक माह यानी 30 नवम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूची से ‘डुप्लीकेट नाम हटाने और फर्जी मतदाता को मतदान से रोकने के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को सम्बोधित पत्र समाजवादी पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को सौंपा. पत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य को 31 दिसम्बर तक बढ़ाने की मांग की है.



समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश ने 20 नवम्बर को मांग पत्र भेजकर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की. अवधि 15 दिसम्बर तक बढ़ाने और 26 नवम्बर को मांग पत्र भेजकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि 30 नवम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर किए जाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि 20 नवम्बर तक 20 से अधिक जनपदों के मतदाता सूची में जोडे़ गये नाम, काटे गये नाम, संशोधित किये गये नाम की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों को नहीं दी गयी.

इसे भी पढे़ं- UPTET पेपर लीक मामले पर वरुण गांधी का ट्वीट, कहा- छोटी मछलियों पर कार्रवाई से नहीं चलेगा काम

साथ ही कहा गया है कि 9 अगस्त से 31 अक्टूबर तक डुप्लीकेट नाम तकनीक से हटाये जाने के बाबजूद प्रत्येक विधानसभा में हजारों की संख्या में डुप्लीकेट नाम मतदाता सूची में दर्ज पाये जा रहे हैं. इसका उदाहरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को दिया जा चुका है. बड़ी संख्या में डुप्लीकेट नाम मतदाता सूची में अभी भी दर्ज हैं, इन्हें चिन्हित करने और हटाने के लिए कम से कम एक माह का समय दिया जाना अत्यन्त जरूरी है. समाजवादी पार्टी ने स्मरण पत्र से फिर मांग की है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि कम से कम एक माह यानी 30 नवम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.