लखनऊ : सपा के पूर्व विधायक और बसपा के पूर्व सांसद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. इनके साथ सेवानिवृत्त महिला आईएएस के अलावा मिहिर सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी को समर्थन दिया है.
छह बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे प्रोफेसर राम आसरे कुशवाहा और बसपा के पूर्व सांसद व सपा सरकार में महाधिवक्ता रहे विजय बहादुर सिंह ने गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. बिजनौर की रिटायर्ड आईएएस विनीता कुमारी ने भी भाजपा की सदस्यता ली है. इसके साथ ही सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विजेंद्र नागर ने पार्टी को बाहर से समर्थन दिया है.
इन लोगों को पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने दिलायी. इस मौके पर प्रधानमंत्री के बयान पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह गठबंधन सराब की तरह घातक है. उन्होंने कहा कि पीएम के भाषण के भाव ग्रहण करने की जरुरत है.
जिस तरह से महागठबंधन में शामिल सपा बसपा और आरएलडी समाज का शोषण करने पर आमादा है. शोषण के खिलाफ प्रधानमंत्री ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के जारी किए गए बयान पाकिस्तानी मीडिया में लगातार चलाए जा रहे हैं.