लखनऊ: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखकर विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) निर्वाचन 2022 में निरक्षर, अशक्त, नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान के लिए सहयोगी की सुविधा उपलब्ध कराने वाले मतदाताओं की सूची प्रत्याशियों को उपलब्ध कराने की मांग की.
स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद निर्वाचन 2022 में निरक्षर, अशक्त, नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान के लिए सहयोगी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनदेखी कर, मनमाने ढंग से नियमों के विपरीत भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में मतदाताओं को मतदान के लिए सहयोगी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसकी सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें:योगी सरकार 2.0 : 6.5 लाख करोड़ का हो सकता पहला बजट, इस वर्ग पर रहेगा खास फोकस
समाजवादी पार्टी ने मांग की कि विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकार) निर्वाचन-2022 में मतदाता को मतदान के लिए सहयोगी उपलब्ध कराने के लिए चिह्नित (मार्क्ड) सहयोगी बनाने की सत्यता की उच्चस्तरीय जांच कराई जाय. सहयोगी की सूची मतदेय स्थलवार प्रत्याशियों को तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि पारदर्शी व स्वतंत्र चुनाव हो सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप