लखनऊ: 2024 के लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग फार्मूले पर चर्चा के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना पैनल घोषित कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर सीटों के बंटवारे और अन्य मुद्दों पर बातचीत करने के लिए बने पैनल से अवगत करा दिया है. पैनल में कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है. इसमें सपा ने राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव प्रमुख रूप से शामिल हैं.
पैनल में राज्यसभा सांसद जावेद अली, सपा के वरिष्ठ विधायक लालजी वर्मा, संग्राम सिंह यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह को भी शामिल किया गया है. सपा मुखिया ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिख इससे अवगत कराया है. सपा के पैनल में शामिल ये नेता इंडिया गठबंधन के प्लेटफार्म पर होने वाली बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी को मुख्य रूप से शामिल किया गया है. सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल और अपना दल कमेरावादी भी इस गठबंधन में शामिल हुए हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में सीट शेयरिंग फार्मूले पर चर्चा, गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के साथ चर्चा, बैठक और अन्य फैसले लेने के लिए अखिलेश यादव ने यह पैनल बनाया है. इसमें रामगोपाल सहित अन्य नेताओं को शामिल किया गया है. आगामी दिनों में दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. जिसमें महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें : सीट-बंटवारे की बाधाओं के बीच I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता 13 जनवरी को करेंगे ऑनलाइन चर्चा