लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-आरवी ब्लॉक हट के बीच दोहरीकरण और यार्ड रिमॉडलिंग के लिये प्री-नॉन इंटरलॉक व नॉन इंटरलॉक कार्य कराया जाएगा. इसके कारण ट्रेनों का पुनर्निर्धारण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट आरिजिनेशन निम्नवत् किया जाएगा.
इन ट्रेनों का पुनर्निधारण:
1- छपरा से चार व छह मई को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस दो घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.
2- छपरा से नौ मई को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस तीन घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:
1- दुर्ग से चार मई को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंड़िया-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी.
2- दुर्ग से नौ मई को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंड़िया-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी.
3- गोंडिया से चार से नौ मई को चलने वाली 15232 गोंड़िया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंड़िया-उसलापुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी.
4- बरौनी से तीन से आठ मई को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कटनी-उसलापुर-रायपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
इस ट्रेन का शार्ट टर्मिनेशन:
1- लखनऊ जंक्शन से आठ मई को चलने वाली 12535 लखनऊ जंक्शन.-रायपुर एक्सप्रेस उसलापुर में यात्रा समाप्त करेगी.
इस ट्रेन का शार्ट ओरिजिनेशन:
1- रायपुर से नौ मई को चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस उसलापुर से चलायी जायेगी.
2- मेरठ सिटी-खुर्जा सेक्शन पर ट्रेफिक ब्लॉक, ट्रेनों पर असर
ये रेलगाड़ियां रद्द:
1- 04279/04282 खुर्जा-मेरठ सिटी- खुर्जा स्पेशल चार और पांच मई को रद्द रहेगी.
2- चार मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 14512 सहारनपुर- प्रयागराज संगम नौचंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी.
3- चार मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 14164 मेरठ नगर जंक्शन- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी.
ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव: मतदान के महीने में 3 हजार करोड़ से अधिक की पी गई शराब