ETV Bharat / state

लखनऊ: खत्म हुई मियाद, नहीं लग पाए बसों में साउंड बॉक्स - सीएम योगी आदित्यनाथ

दशहरे के पहले प्रदेश की सभी रोडवेज बसों में साउंड बॉक्स लगाने की प्रक्रिया पूरी हो जानी थी, लेकिन इसकी मियाद पूरी होने के बाद भी यह काम नहीं हो सका. यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के उद्देश्य से सभी रोडवेज बसों में साउंड बॉक्स लगाए जाने हैं.

बसों में साउंड बॉक्स
बसों में साउंड बॉक्स
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 3:21 AM IST

लखनऊ: रोडवेज बसों में यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के उद्देश्य से साउंड बॉक्स लगाए जाने हैं. इसके लिए दशहरा की मियाद तय की गई थी, लेकिन यह अवधि पूरी होने के बावजूद अब तक बसों में साउंड बॉक्स नहीं लगाए जा पाए हैं. रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि टेंडर कर दिया गया है. नवंबर के पहले सप्ताह से सभी बसों में साउंड बॉक्स लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.


सीएम ने दिए थे साउंड बॉक्स लगाने के निर्देश
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी बस स्टेशनों में लगे एलईडी स्क्रीन पर कोरोना के बचाव से संबंधित और मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के सम्मान और स्वावलंबन के लिए क्लिप चलाने के निर्देश दिए गए थे. इसके अलावा रोडवेज की सभी बसों में साउंड बॉक्स लगाकर इसी तरह का संदेश प्रसारित करने की भी बात कही गई थी. इसके लिए रोडवेज अधिकारियों ने काफी दिन पहले से ही तैयारियां भी शुरू कर दी थीं. बाकायदा साउंड बॉक्स लगने के लिए टेंडर भी कर दिया गया. दशहरा तक हरहाल में सभी बसों में साउंड बॉक्स लगाने की अवधि भी निर्धारित कर दी गई. दशहरा बीत चुका है, लेकिन बसों में अब तक साउंडबॉक्स नहीं लगे हैं.

जेम पोर्टल से खरीदे जाने हैं साउंड बॉक्स
बसों में अब तक साउंड बॉक्स न लग पाने के 'ईटीवी भारत' के सवाल पर मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर बेलवरियार कहते हैं कि देरी इसलिए हो रही है, क्योंकि पहले समिति बनाकर बाहर से साउंड बॉक्स खरीदने की बात की गई थी, लेकिन अब टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जेम पोर्टल से साउंड बॉक्स खरीदे जाने हैं. इसीलिए कुछ लेटलतीफी हुई हैं, लेकिन अब नवंबर के पहले सप्ताह से सभी बसों में साउंड बॉक्स लगने शुरू हो जाएंगे.

231 बस स्टेशनों पर लगे हैं लाउडस्पीकर
मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन पीआर बेलवरियार बताते हैं कि प्रदेश के सभी 231 बस स्टेशनों पर कोरोना से बचाव और मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित क्लिप के लिए लाउडस्पीकर लगा दिए गए हैं. इतना ही नहीं प्रदेश के 100 बस स्टेशनों पर एलईडी स्क्रीन लगी हैं, उन पर क्लिप चलाई जा रही हैं, जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके.

दिल्ली में कोरोना का ग्राफ बढ़ने के चलते लिया गया फैसला
दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है. ऐसे में अब बसों में साउंड बॉक्स लगाना जरूरी हो गया है, जिससे लोगों में जागरूकता का प्रसार हो. अभी भी लोग कोरोना वायरस को लेकर सजग नहीं हो रहे हैं. यही वजह है कि बसों में नवंबर के पहले सप्ताह से साउंड बॉक्स लगने शुरू हो जाएंगे. सभी 12000 बसों में साउंड सिस्टम लगाकर उनमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता क्लिप चलाई जाएगी.

लखनऊ: रोडवेज बसों में यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के उद्देश्य से साउंड बॉक्स लगाए जाने हैं. इसके लिए दशहरा की मियाद तय की गई थी, लेकिन यह अवधि पूरी होने के बावजूद अब तक बसों में साउंड बॉक्स नहीं लगाए जा पाए हैं. रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि टेंडर कर दिया गया है. नवंबर के पहले सप्ताह से सभी बसों में साउंड बॉक्स लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.


सीएम ने दिए थे साउंड बॉक्स लगाने के निर्देश
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी बस स्टेशनों में लगे एलईडी स्क्रीन पर कोरोना के बचाव से संबंधित और मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के सम्मान और स्वावलंबन के लिए क्लिप चलाने के निर्देश दिए गए थे. इसके अलावा रोडवेज की सभी बसों में साउंड बॉक्स लगाकर इसी तरह का संदेश प्रसारित करने की भी बात कही गई थी. इसके लिए रोडवेज अधिकारियों ने काफी दिन पहले से ही तैयारियां भी शुरू कर दी थीं. बाकायदा साउंड बॉक्स लगने के लिए टेंडर भी कर दिया गया. दशहरा तक हरहाल में सभी बसों में साउंड बॉक्स लगाने की अवधि भी निर्धारित कर दी गई. दशहरा बीत चुका है, लेकिन बसों में अब तक साउंडबॉक्स नहीं लगे हैं.

जेम पोर्टल से खरीदे जाने हैं साउंड बॉक्स
बसों में अब तक साउंड बॉक्स न लग पाने के 'ईटीवी भारत' के सवाल पर मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर बेलवरियार कहते हैं कि देरी इसलिए हो रही है, क्योंकि पहले समिति बनाकर बाहर से साउंड बॉक्स खरीदने की बात की गई थी, लेकिन अब टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जेम पोर्टल से साउंड बॉक्स खरीदे जाने हैं. इसीलिए कुछ लेटलतीफी हुई हैं, लेकिन अब नवंबर के पहले सप्ताह से सभी बसों में साउंड बॉक्स लगने शुरू हो जाएंगे.

231 बस स्टेशनों पर लगे हैं लाउडस्पीकर
मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन पीआर बेलवरियार बताते हैं कि प्रदेश के सभी 231 बस स्टेशनों पर कोरोना से बचाव और मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित क्लिप के लिए लाउडस्पीकर लगा दिए गए हैं. इतना ही नहीं प्रदेश के 100 बस स्टेशनों पर एलईडी स्क्रीन लगी हैं, उन पर क्लिप चलाई जा रही हैं, जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके.

दिल्ली में कोरोना का ग्राफ बढ़ने के चलते लिया गया फैसला
दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है. ऐसे में अब बसों में साउंड बॉक्स लगाना जरूरी हो गया है, जिससे लोगों में जागरूकता का प्रसार हो. अभी भी लोग कोरोना वायरस को लेकर सजग नहीं हो रहे हैं. यही वजह है कि बसों में नवंबर के पहले सप्ताह से साउंड बॉक्स लगने शुरू हो जाएंगे. सभी 12000 बसों में साउंड सिस्टम लगाकर उनमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता क्लिप चलाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.