कोल्लम : भारतीय समाज में अब भी महिलाओं की दूसरी शादी को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती हैं. समाज में महिला की दूसरी शादी को बड़ी ही मुश्किल से स्वीकार किया जाता है. इन सब के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
मामला केरल के कोल्लम जिले का है, जहां गोकुल श्रीधर नाम के एक लड़के ने अपनी मां की दूसरी शादी पर बधाई देते हुए फेसबुक पोस्ट किया है. इस पोस्ट के साथ गोकुल ने अपनी मां का फोटो भी पोस्ट किया है. जिसे कुछ ही समय में 3200 से ज्यादा कमेंट मिले हैं और 3800 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. गोकुल श्रीधर कंप्युटर इंजीनियरिंग कर रहे हैं और स्टुडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के एरिया सेक्रेटरी हैं. उनके द्वारा अपनी मां को दी गई बधाई की इसलिए प्रशंसा हो रही है क्योंकि आमतौर पर हमारे बीच इस तरह के आयोजनों को प्रोत्साहित नहीं किया जाता है.
गोकुल श्रीधर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि- 'मेरी मां की दूसरी शादी हुई. मैंने इसके बारे में काफी सोचा कि क्या मुझे इसके बारे में कुछ लिखना चाहिए, आखिर यह एक ऐसा वक्त है जब काफी लोग दूसरी शादी को स्वीकार नहीं करते हैं. श्रीधर आगे लिखते हैं कि संदिग्ध और नफरत से यहां न देखें. एक महिला जिसने मेरे लिए अपनी जिंदगी को अलग करके रखा. उन्होंने दुखद शादी में काफी कुछ झेला है. पीटे जाने के बाद उनके माथे से खून निकलने लगता था. मेरे कई बार पूछने पर कि वह क्यों यह सब सहन कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि वह मेरे साथ रहना चाहती हैं, इसलिए झेल रही हैं. गोकुल श्रीधर आगे लिखते हैं कि आखिरकार मैंने एक दिन मां के साथ घर छोड़ दिया. मां के भी कई सपने थे और वह काफी ऊंचाई फतह करना चाहती थीं. मैं और कुछ नहीं कहना चाहता. मैंने महसूस किया कि यह कुछ ऐसा है जिसे छिपाए नहीं रखना चाहिए. मां हैप्पी मैरिड लाइफ...