लखनऊ : राजधानी के बहुचर्चित शिया कॉलेज के अध्यापक मिर्जा अबु तय्यब के खिलाफ चौक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर समाजसेवी अमील शम्सी ने दर्ज करवाई है. आरोप है कि अबु तय्यब ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके परिवार की महिलाओं, जोकि शिया समुदाय की नामचीन हस्तियां हैं उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. पुलिस के मुताबिक, शिया कॉलेज के अध्यापक मिर्जा अबु तय्यब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ के जौहरी मोहल्ला चौक के रहने वाले अमील शम्सी के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व शिया कॉलेज के अध्यापक मिर्जा मोहम्मद अबु तय्यब ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पीड़ित अमील शम्सी का आरोप है कि उनके जानकारों ने उन्हें सोशल मीडिया के पोस्ट के बारे में बताया. इतना ही नहीं उस पोस्ट को पढ़कर एक तबका उन्हें फोन कर अमर्यादित टिप्पणियां करने लगा, जिस वजह वो घर से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं.
चौक थाना प्रभारी केके तिवारी ने बताया कि, 'शिकायतकर्ता अमील शम्सी की तहरीर पर शिया कॉलेज के अध्यापक मिर्जा अबु तय्यब के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साइबर सेल को मदद से पूरे मामले की जांच की जा रही है. विवेचना में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें, शिकायतकर्ता अमील शम्सी भारतीय जनता पार्टी के नेता भी हैं और उनकी मिर्जा अबु तय्यब से राजनीतिक रंजिश चलती आ रही है.'