लखनऊ: जिले के कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशानुसार पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कस रही है. गाजीपुर पुलिस ने एक करोड़ रुपये की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.
डीसीपी नॉर्थ शालिनी के नेतृत्व में एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव की कार्यकुशलता के चलते पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लखनऊ पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए अभियुक्त का नाम मोहम्मद रफीक है. तस्कर के पास से स्मैक बरामद की गई है. इस स्मैक की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.