लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है. शहर को स्मार्ट बनाने के लिए तमाम काम भी जमीनी स्तर पर होते दिख रहे हैं. इसी सिलसिले में शहरवासियों को बहुत जल्द हेल्थ चेकअप की सुविधा भी मिलने जा रही है.
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि शहरवासियों को बहुत जल्द हेल्थ केओस की सुविधा मिलने जा रही है. पीपीपी मॉडल पर इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जाएगा, जो एक नई पहल होगी. उन्होंने बताया कि लखनऊवासियों को बहुत ही कम रेट पर चेकअप की सुविधा मिलेगी. इसके लिए टेंडर हो चुके हैं. कार्यदायी संस्था को काम शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जो रेट सरकारी हॉस्पिटल में होते हैं, वही रेट यहां पर भी लागू होंगे.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में बड़ी चूक से बीजेपी हारी जीती हुई बाजी: गिरिराज सिंह
मुकेश मेश्राम ने बताया कि पहले चरण में 12 जगहों को चिन्हित किया गया है. यहां पर हेल्थ केओस लगाए जाएंगे. इन जगहों पर चेकअप करके तुरंत रिपोर्ट देने की भी सुविधा मिलेगी. इसका यह फायदा होगा कि शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा. वहीं दूसरे चरण में हर वार्ड में यह सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास होंगे. इसमें लोगों को मेडिटेशन, योग और मॉडर्न इलाज की सुविधा मिलेगी.