लखनऊः डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले कई दिनों से आंदोलनरत कर्मचारियों ने शनिवार को परिसर में घूम-घूमकर नारेबाजी की और धरना दिया. साथ ही सोमवार से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी.
वेतन भत्ते व वाहन सुविधा की मांग
डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के संविदा कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें एनएचएम कर्मचारियों की भांति वेतन भत्ते और वाहन सुविधाएं दी जाएं. कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष दीपेंद्र यादव ने बताया कि इस संदर्भ में कई बार शासन और संस्थान के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है. आज भी ज्ञापन दिया गया है. संस्थान प्रबंधन अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है तो सोमवार से सभी संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से संस्थान के कामकाज पर असर पड़ना तय है.
प्रभावित होने लगा कार्य
संविदा कर्मचारी अभी हड़ताल पर नहीं हैं लेकिन उनके धरना प्रदर्शन से संस्थान का कार्य प्रभावित होने लगा है. कर्मचारी नेताओं का दावा है कि अभी संस्थान की सभी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं और वे पूरा योगदान कर रहे हैं. सोमवार से ऐसी स्थिति नहीं रहेगी. सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर आंदोलन को तेज करेंगे.