लखनऊ: डिफेंस एक्सपो 2020 के तीसरे दिन भी वृंदावन योजना सेक्टर-15 में काफी संख्या में लोग उमड़े. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कई कंपनियों के स्टॉल लगे हैं, जो काफी हैरान करने वाले हैं.
कई कंपनियां हुई शामिल
डिफेंस एक्सपो 2020 में करीब 1028 कंपनियां शामिल हुई हैं, जिनमें करीब 856 देशी और 172 विदेशी कंपनियों ने शिरकत की.
सांप के आकार का हेलीकॉप्टर
इस डिफेंस एक्सपो-2020 में एक ऐसा स्केल्डर हेलीकॉप्टर रखा गया है, जो सांप के आकार का है. इस हेलीकॉप्टर की खासियत यह है कि यह बहुत दूर से ही दुश्मनों के रडार को देख लेता है. उसके बाद सभी सिग्नल अपने नेटवर्क पर भेज देता है.
नेवी विशेषज्ञ ने दिया बयान
इस मामले पर नेवी मामलों के विशेषज्ञ सौमित्र सहाय ने बताया कि इसमें स्विट्ज़रलैंड की कंपनी का 54 फीसदी हिस्सा है और 46 फीसदी देशी कंपनी का हिस्सा है. यह स्केल्डर हेलिकॉप्टर एकदम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है, जो आगे भारत को मजबूत करेगा.
यह है खासियत
उन्होंने बताया कि स्केल्डर एक अनआर्म्ड रोटरी विंग यूएवी है, जो टारगेट देखने के लिए प्रयोग किया जाता है. कहां-कहां पर गतिविधियां हो रही हैं. उस पर ही नज़र रखता है. इसमें कैमरे लगाने की भी सुविधा है. यह करीब 40 किलो तक का वजन ले जा सकता है. इसके साथ-साथ यह 150 किमी तक जा सकता है. इससे जानकारी आसानी से मिल सकती है.
डिफेंस एक्सपो 2020 के तीसरे दिन करीब 200 और एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. यह एमओयू भारत के साथ-साथ प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखेगा.
ये भी पढ़ें: लखनऊः डिफेंस एक्सपो में सेना का शौर्य देखने पहुंचे करीब एक लाख लोग