लखनऊ: लॉकडाउन में भी प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बंथरा थाना क्षेत्र में कल हुई 6 लोगों की हत्या के बाद इलाके में भय का माहौल है. दरअसल, थाना क्षेत्र के नानामऊ गोदौली गांव में एक युवक ने अपने ही मां-बाप, भाई-भाभी और भतीजे-भतीजी को गड़ासे और फरसे से काटकर उनकी हत्या कर दी.
घटना की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए. पूरे गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. देर रात तक पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मुआयना करते रहे. डॉग स्क्वायड टीम, पुलिस कमिश्नर सहित कई वरिष्ठ पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बड़ी संख्या में पुलिस बल को देखकर गांव वाले अपने-अपने घरों में कैद रहे.
ग्रामीणों का कहना है एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या जैसी बड़ी वारदात आज से करीब 25-30 साल पहले पास के गांव कन्नीखेड़ा में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को देखकर पुरानी घटना की याद ताजा हो गई. ग्राम प्रधान ने बताया कि अजय और उसके बेटे ने मिलकर संपत्ति विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है.
बता दें कि बंथरा के गोदौली गांव में अपने ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या करने के आरोपी अजय और उसके पुत्र अवनीश सिंह ने हत्या के बाद पुलिस थाने जाकर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था.