लखनऊ: राजधानी के राजकीय महिला शरणालय से रातों-रात छह लड़कियां फरार हो गईं. शनिवार की सुबह जब स्टाफ को लड़कियां नहीं मिली तो शरणालय में अफरा-तफरी मच गई. फरार लड़कियों में से तीन लखीमपुर, दो लखनऊ और एक हरदोई की बताई जा रही हैं. पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए तीनों जिलों के लिए टीमें गठित की गई हैं.
क्या है पूरा मामला-
- मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र के प्रयाग नारायण रोड का है.
- प्रयागराज रोड के राजकीय महिला शरणालय से छह लड़कियां गायब हो गईं.
- मामले की जानकारी मिलते ही शरणालय की अध्यक्ष आरती सिंह समेत सभी लोग फरार लड़कियों को ढूंढने लगे.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो पता चला कि सभी लड़कियां शरणालय के पिछले गेट से फरार हुई हैं.
- मामला सामने आने के बाद हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.
- फरार लड़कियों की तलाश जारी है.