लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने आवास से बसों को हरी झंडी दिखाकर अवध बस स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं. इन्हीं बसों को सजाने के लिए रोडवेज की क्षेत्रीय कार्यशाला में कर्मचारी लगे हुए थे. लेकिन बुधवार शाम इन्हीं में से छह कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद से ही क्षेत्रीय कार्यशाला में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं आनन-फानन में सभी कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को अस्पताल भेजा गया और वर्कशॉप में काम रोक दिया गया. इसके बाद बसों को अवध बस स्टेशन पर सजावट के लिए भेजा गया.
रोडवेज क्षेत्रीय कार्यशाला गोमती नगर में स्थित है. बुधवार को यहां पर कर्मचारी बसों की धुलाई सफाई के साथ ही उनकी सजावट में जोर शोर से लगे हुए थे. वजह थी कि इन्हीं बसों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था. क्षेत्रीय कार्यशाला के छह से ज्यादा कर्मचारियों की 14 जुलाई को कोरोना की जांच कराई गई थी और जब 15 जुलाई की शाम को रिपोर्ट आई तो इनमें से 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद क्षेत्रीय कार्यशाला में खलबली मच गई.
कोरोना पॉजिटिव तीन ऑफिस के कर्मचारी हैं, वहीं तीन मैकेनिक हैं. फोरमैन, भंडार पाल और सहायक भंडार पाल ऑफिस में काम करते हैं तो तीन मकैनिक बसों को फिट करने में लगे हुए थे, लेकिन इन सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद काम रुकवा दिया गया. सभी बसों को पहले सैनिटाइज कराया गया और क्षेत्रीय कार्यशाला से सारा काम कमता स्थित अवध बस स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया गया. अब रात में यहीं पर बसों की सजावट कराई जा रही है.
क्षेत्रीय कार्यशाला के सेवा प्रबंधक सत्यनारायण ने बताया कि कुल 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से तीन दफ्तर में काम करते हैं तो 3 मैकेनिक हैं. अब क्षेत्रीय कार्यशाला में काम रोककर अवध बस स्टेशन पर सारा काम कराया जा रहा है, जिससे मुख्यमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम में किसी तरह की कोई बाधा न आने पाए.