लखनऊ: आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. डीजीपी कार्यालय के आदेश पर एसआईटी की मेरठ यूनिट नोएडा के ईकोटेक थाने में दर्ज FIR और 50 हजार के इनामी अपराधी अनिल भाटी व आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा के संपर्क की जांच करेगी. इससे पहले ही एसआईटी आईपीएस वैभव कृष्ण द्वारा अजय पाल शर्मा पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है. इसके साथ ही अजय पाल शर्मा की तथाकथित पत्नी दीप्ति शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई है.
एसआईटी द्वारा जांच के दौरान यह पाया गया क इनामी अनिल भाटी आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा के संपर्क में था. जानकारी के अनुसार इनामी अपराधी अनिल भाटी और आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा के पर्सनल मोबाइल नंबर पर हुई चैट भी सामने आई है. अनिल भाटी के मोबाइल नंबर में अजय पाल शर्मा का नंबर गुरुजी के नाम से सेव था.
अजय पाल शर्मा और अनिल भाटी के बीच हुई चैट
अजय पाल शर्मा और अनिल भाटी के बीच यह चैट वर्ष 2018 की बताई जा रही है. एसआईटी की जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि अजय पाल शर्मा और अनिल भाटी के बीच में बातचीत होती थी, जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच और नोएडा के ईकोटेक थाने में दर्ज एक एफआईआर की जांच एसआईटी की मेरिट यूनिट को सौंपी गई है.
मोबाइल से चैट डिलीट करने के भी किए गए प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार अजय पाल शर्मा ने ईकोटेक थाने में जमा अनिल भाटी के मोबाइल से चैट डिलीट कराने का भी प्रयास किया. इकोटेक थाने में तैनात दीवान ने माल खाने में जमा मोबाइल फोन निकाल लिया था, जिसके बाद दीवान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए सीएम योगी के पिता, बाबा रामदेव और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रहे मौजूद