लखनऊ : राजधानी में 72 साल के एक बुजुर्ग ने जिन दो अनाथ बहनों को रहने के लिए छत दी, उन्होंने ही खाते से 31 लाख रुपये उड़ा दिए. पीड़ित बुजुर्ग ने जब बैंक से जानकारी होने पर आरोपी बहनों से अपने पैसे मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर पर गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज (FIR lodged in Gomti Nagar police station) कर ली गई है.
राजधानी के गोमती नगर के विश्वास खंड में रहने वाले 72 साल के सतीश कुमार त्रिपाठी का आरोप है कि 11 अगस्त 2020 से 20 जून 2021 के बीच उनकी जानकारी के बिना लगभग 31 लाख रुपये का अवैध लेन देन हुआ, जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं हुई. इसकी शिकायत लेकर पीड़ित बुजुर्ग बैंक पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनके ATM को प्रयोग कर सुधा शुक्ला व उसकी बहन निधी शुक्ला ने गोल्ड लोन खाते में जमा किया है. इसके साथ ही उसके मोबाइल से सोने की खरीदारी हुई है.
पीड़ित बुजर्ग के मुताबिक, करीब तीन साल पहले वह लोहिया पार्क में किसी व्यक्ति के माध्यम से इन दोनों बहनों से मिले थे, वहां वो हर्बल शेक पीते थे, जो आरोपी बहनें ही बेचती थीं. इसी दौरान आरोपी सुधा शुक्ला ने उन्हें बताया कि उसके मां-बाप नहीं हैं और अनाथ है. यही नहीं चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर उन्हें अपना पिता बना लिया. पीड़ित ने बताया कि उनकी स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपना एक खाली पड़ा फ्लैट रहने को दे दिया था. इसी बीच अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए सुधा शुक्ला ने लगभग 15 लाख रुपये उधार मांगे जो कि चेक से दिए थे. यही नहीं उन्होंने मेरे ATM भी चोरी कर लिया था. आरोप है कि बैंक की जानकारी के आधार पर उन्होंने ठगे गए पैसे मांगे तो उन्हें तमाम तरह की धमकियां दी गईं. गोमतीनगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बीजेपी को रास आया सियासी एक्सपेरिमेंट, सपा को मिला थोड़ा फायदा, कांग्रेस के सभी प्रयोग फेल