लखनऊ : पीजीआई और निगोहां के बाद वाहन चोर अब मोहनलालगंज क्षेत्र के फत्तेखेड़ा (Fattey kheda ) गांव में घर के बाहर खड़ी इको स्टार कार का कीमती साइलेंसर (silencer) चुरा ले गए. सुबह कार स्टार्ट करने के दौरान साइलेंसर चोरी होने की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
फत्तेखेड़ा (Fattey kheda ) गांव निवासी विनीत मिश्रा के अनुसार उनके पास इको स्टार कार है। जिसे रोज की तरह सोमवार को भी घर के बाहर खड़ी थी. देर रात चोर कार का साइलेंसर खोल ले गए. सुबह कार स्टार्ट करने के दौरान साइलेंसर ((silencer)) चोरी हो जाने की जानकारी हुई. इस बाबत उन्होंने मोहनलालगंज कोतवाली में लिखित तहरीर दी है. मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि क्षेत्र में आधा दर्जन ईको कारों से साइलेंसर चोरी का मामला सामने आया है, पुलिस चोरों के काफी करीब पहुंच चुकी है. मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.
साइलेंसर में लगी कीमती धातु है चोरी की वजह : क्षेत्र के एक मोटर गैराज के मालिक सौरभ के अनुसार ईको कार में लगने वाले साइलेंसर में कुछ विशेष तरह की धातु लगी होती है. इस धातु की कीमत में बाजार में काफी है. इसी धातु की वजह से कबाड़ी बाजार में इस साइलेंसर की अच्छी खासी कीमत मिल जाती है, यही कारण है कि चोर साइलेंसर चोरी कर रहे हैं. अमूमन इस धातु वाला साइलेंसर इको कारों में लगाया जाता है. ये साइलेंसर काफी महंगे भी होते हैं और इनकी चोरी करना भी काफी आसान है.
ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय है गिरोह : पिछले दिनों पीजीआई थाना क्षेत्र में इको स्टार कारों से साइलेंसर चोरी के मामले सामने आए थे. इसके बाद चोरों ने मोहनलालगज क्षेत्र से तीन कारों के साइलेंसर पार किए. अब गिरोह के सदस्य निगोहां क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लकी ड्रा के नाम पर रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी से एक लाख रुपये की ठगी